खंडवा, 14 अप्रैल, मध्यप्रदेश सरकार के वन मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना में पदस्थ कर्नल सुफिया कुरैशी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी ने प्रदेश भर में आक्रोश फैला दिया है। मंत्री विजय शाह ने कर्नल सुफिया कुरैशी को “आतंकवादियों की बहन” बताते हुए यह शर्मनाक दावा किया कि “मोदी जी ने उन्हीं की बहन को आतंकवादियों को मारने भेजा है।” यह बयान न केवल भारतीय सेना का अपमान है, बल्कि महिलाओं के सम्मान के भी खिलाफ है। इस शर्मनाक टिप्पणी के विरोध में किसान काँग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जिला काँग्रेस खंडवा ग्रामीण महामंत्री श्री गजेन्द्र सिंह सोलंकी (बड़नगर) के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने थाना धनगाँव में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की — “विजय शाह मुर्दाबाद” तथा “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों के साथ मंत्री के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने हेतु शिकायती ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर श्री सोलंकी ने कहा, “सेना की बहादुर बेटियों के प्रति अपमानजनक भाषा भाजपा की मानसिकता को उजागर करती है। यह बयान न केवल सेना का अपमान है, बल्कि राष्ट्र विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव को अविलंब विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए तथा प्रधानमंत्री को इस बयान की निंदा करनी चाहिए।” कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट करती है कि महिलाओं और सेना के सम्मान पर किसी भी प्रकार का आघात सहन नहीं किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में काँग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता योगेश पटेल, भैयालाल पटेल, नरेंद्र खाटरिया, नारायण पटेल, जितू वर्मा, नईम मलिक, अशोक सेन, शोकत हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
बुधवार, 14 मई 2025

Home
मध्य प्रदेश
खंडवा : महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, मंत्री विजय शाह को तुरंत बर्खास्त करें : गजेन्द्र सिंह सोलंकी
खंडवा : महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, मंत्री विजय शाह को तुरंत बर्खास्त करें : गजेन्द्र सिंह सोलंकी
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें