दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, जन सूराज के नेता प्रशांत किशोर, लोजपा (र ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, वीआईपी पार्टी के नेता श्री मुकेश सहनी को भी पत्र लिखकर दियारा के साथ किये जा रहे भेदभाव को लेकर संबंधित विभाग से दियारा में रैंम्प निर्माण कराने के लिए मांगो के समर्थन में पत्र लिखकर अग्रसारित करने का आग्रह किया है. दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के अलावे बिहार के उपमुख्यमंत्री - सह - पटना जिला के बीस सूत्री प्रभारी सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से संबंधित विभाग एवं अधिकारी से कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए रैंम्प का निर्माण के लिए केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव पर अतिशीघ्र विधिवत घोषणा कर दियारा में रैंम्प निर्माण का रास्ते में आ रही बाधा को समाप्त करने का आग्रह किया गया है साथ ही इसके मुख्य सचिव बिहार सरकार से संबंधित विभाग को आवश्यक कारवाई कर सूचक को सूचना से अवगत कराने का आग्रह किया है. आवेदन पर दियारा विकास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर यदु प्रसाद सिंह, ग्रामपंचायत नकटा दियारा के उपमुखिया अनिल कुमार के द्वारा पत्र पर हस्ताक्षर है.
पटना, (आलोक कुमार). पटना सदर प्रखंड में ग्राम पंचायत नकटा दियारा है.यहां के लोगों ने दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति बनाकर दीघा से सोनपुर के बीच नकटा दियारा (नया टोला ) से रैंम्प का निर्माण करने की मांग कर रहे हैं.इस समय दीघा दियारा से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -139, जेo पी० सेतु के समाननंतर सिक्स लेन पथ निर्माण हो रहा है. इसके आलोक में सिक्स लेन पथ में नकटा दियारा (नया टोला ) से रैंम्प /अप्रोच रोड बनाया जाए.जिससे की सम्पूर्ण दियारा की कनेक्टविटी पटना शहर से हो सके. दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नाम से सम्बोधित पत्र के माध्यम से दीघा से दियारा होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -139,जेo पी०सेतु के समाननंतर सिक्स लेन पथ से नकटा दियारा में रैंम्प /अप्रोच रोड बनाने की मांग की है.जिससे की सम्पूर्ण दियारा की कनेक्टविटी पटना शहर से हो सके. दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने इस मांग को लेकर पटना प्रमंडल के आयुक्त,मुख्य सचिव, बिहार सरकार,पटना के जिलाधिकारी, सारण के जिलाधिकारी सहित बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, स्थानीय पटना साहिब लोकसभा के सांसद रविशंकर प्रसाद, सारण के सांसद राजीव प्रसाद रूडी, पाटलिपुत्र की सांसद श्रीमती मीसा भारती, दीघा विधानसभा के विधायक श्री संजीव कुमार चौरसिया, मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र, सोनपुर के विधायक रामानुज प्रसाद को पत्र अग्रसारित कर आवश्यक कारवाई करने का अनुरोध किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें