सीहोर : महिला शिक्षा के लिए जागरूक कर रही है फूले, सैकड़ों की संख्या में फिल्म देखने पहुंची महिलाऐं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 21 मई 2025

सीहोर : महिला शिक्षा के लिए जागरूक कर रही है फूले, सैकड़ों की संख्या में फिल्म देखने पहुंची महिलाऐं

Film-phule-sehore
सीहोर। ज्योतिबा फूले फिल्म को देखने के लिए बुधवार को लीसा टाकिज पर महिला पुरूष बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला शिक्षा और सामाजिक प्रातंडना को लेकर बनाई गई फूले फिल्म को देखने के लिए जिले भर से सैकड़ों लोग पहुंचे। फिल्म के चारों शो हाउस फुल रहे। अनेक राजनीतिक धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों ने विपरीतकाल में सावित्री बाई फूले के संघर्ष को फिल्म में देखा और उन्हे नमन किया।


समाजसेवी नीरज जाटव ने बताया कि फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया अनेक लोगों ने एडवांस टिकिट बुक कराए। पूरे परिवार के साथ लोग सत्य इतिहास पर आधारित फूले फिल्म देखने के लिए चारों शो में पहुंचे और सावित्री बाई फूले के नारी शिक्षा को लेकर किए गए कठीन संघर्ष को देखा। जाटव ने कहा कि विपरीत समय में जब सामाजिक लोग घृणा के शिकार थे अनेक कुरीतियां थी तब सावित्री बाई फूले ने अनेक बंधनों को तोड़कर समाज में महिला शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया था परिणाम स्वरूप आज महिलाऐं हर क्षेत्र में पुरूषों की बरा बरी कर रही है। फूले फिल्म देखा कर बाहर आई महिलाओं ने कहा की महानारी सावित्री बाई फूले ने हीं हमें शिक्षा के लिए प्रेरित किया था जिस से आज हम सशक्त है। लीसा मल्टीप्लेक्स के डायरेटर राजकुमार रिंकू जायसवाल ने बताया की फिल्म के चारों शो हाउस फूल रहे है सामाजिक उत्थान जागरूकता विषय को लेकर बनाई गई फिल्म में कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: