सीहोर : दिव्यांगजनों के लिए विशेष विद्यालय का हुआ भूमि पूजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 29 मई 2025

सीहोर : दिव्यांगजनों के लिए विशेष विद्यालय का हुआ भूमि पूजन

Handicap-school-sehore
सीहोर, 29 मई, समाजसेवी संस्था वसुंधरा वेलफेयर फाउंडेशन सीहोर द्वारा दिव्यांगजनों के  शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु विशेष विद्यालय बनाने के लिए प्रस्तावित भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन जीवन वाटिका कालोनी, बडियाखेडी, सीहोर में किया गया । जिसमे विद्यालय का भवन बनाकर बौद्धिक दिव्यांग एवं बहु दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क दिव्यांग विशेष विद्यालय व फिजियो थेरेपी सेंटर जैसे महत्वपूर्ण कार्यो का संचालन किया जायेगा । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे गणमान्य अतिथि जगद्गुरु श्री अजय जी पुरोहित, महंत हरिदास जी हंसदास मठ, श्री गणेश मंदिर से नगर पुरोहित श्री पृथ्वी बल्लभ दुबे जी, राज्यसभा सांसद व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया जी नारोलिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर जी, समाजसेविका श्रीमति अरुणा सुदेश जी राय, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज गुप्ता जी, नगर अध्यक्ष सुदीप जी प्रजापति, समाजसेवी श्री बाबू भाई मिस्त्री जी, श्री राजेश शर्मा जी एस डी ओ, डॉ .बी के चतुर्वेदी जी, डॉ. आशुतोष जी दीक्षित, श्री जितेन्द्र जी विजयवर्गीय जी ने वैदिक विधि-विधान से भूमि पूजन में भाग लिया। सभी पूज्य संतों की गरिमामय में  आशीर्वचन व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।


 सांसद महोदय ने कहा कि वसुंधरा वेलफेयर फाउंडेशन का यह प्रयास दिव्यांग बच्चों को समर्पित शिक्षा संस्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज में समावेशी विकास की भावना को और सुदृढ़ करेगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर जी ने दिव्याँग बच्चों के लिए प्रस्तावित भवन बनने हेतु सहयोग हर संभव प्रयास करने की बात कही। समाजसेविका श्रीमति अरुणा सुदेश जी राय ने राय परिवार द्वारा बनी कालोनी में दिव्यांगजनों हेतु विशेष विद्यालय बनने पर परिवार का सौभाग्य माना और आगे भवन बनने हेतु परिवार द्वारा पूरा सहयोग करने की बात कही। वसुंधरा वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह जी ने वसुंधरा की शुरुआत व कार्यों पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि संस्था संरक्षक आदरणीय अखिलेश जी राय से दिव्याँगजनो का विद्यालय बनाने कि प्रेरणा मिली व सीहोर के लोकप्रिय विधायक आदरणीय सुदेश जी राय ने दिव्यांगजनों हेतु विद्यालय निर्माण के लिए 8 लाख रुपये की राशि का सहयोग किया गया है जो की संस्था के  लिए सौभाग्य की बात है । उन्होंने समाजसेवियो व गणमान्य नागरिकों से भी इस पुनीत कार्य में यथा शक्ति सहयोग करने हेतु निवेदन किया। इस अवसर पर श्री हरि ओम शर्मा  दाऊ, श्री ऋषि राज शर्मा जी, श्री एच एन वर्मा जी, संगीत महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ, दिव्याँग विद्यार्थी, संस्था का स्टाफ़ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों एवं फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रदीप जी नागिया  द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: