पूना : 68 दिवसीय संथारे के बाद देवलोकगमन, 16 मार्च तो अंगीकार किया था संथारा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 22 मई 2025

पूना : 68 दिवसीय संथारे के बाद देवलोकगमन, 16 मार्च तो अंगीकार किया था संथारा

Jain-shivmuni-maharaj-passes-away
पूना, 22 मई (रजनीश के झा)। श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर आचार्य डॉ शिवमुनि महाराज की आज्ञानुवर्ती उप प्रवर्तिनी साध्वी डॉ प्रियदर्शना (छोटे बाईजी महाराज) का आज पूना (महाराष्ट्र) के कोथरूढ़ जैन स्थानक में सांयकाल 3 बजकर पैंतालीस मिनट पर देवलोकगमन हो गया। उनके 68 दिवस का संथारा सीज गया है। 86 वर्षीय  उप प्रवर्तिनी साध्वी डॉ प्रियदर्शना ने 16 मार्च 2025 को पूर्णतया जागृत अवस्था में स्वेच्छा से संथारा स्वीकार किया था, प्रतिदिन श्रद्धालुजन साध्वीश्रीके मुखारविंद से मंगलपाठ भी श्रवण करते थे। उप प्रवर्तिनी साध्वी डॉ प्रियदर्शना महाराज की महाप्रयाण डोल यात्रा शुक्रवार सुबह 9 बजे शहर के कोथरूढ़ जैन स्थानक से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुज़रती हुई मोक्ष धाम पर जाएगी। जहां पर उनके पार्थिव देह के मुखाग्नि दी जाएगी। 


स्वेच्छा से देह त्यागना - संथारा 

श्रमण डॉ पुष्पेंद्र ने कहा कि जैन धर्म में हजारों वर्षों से संथारे की परम्परा रही है। संथारा जैन धर्म की आगमसम्मत प्राचीन तपाराधना है। यह बारह प्रकार के तप में प्रथम तप का एक भेद है। संथारा शब्द के साथ ही संलेखना शब्द का प्रयोग भी होता है। सांसारिक वस्तुओं और संबंधों का विसर्जन संलेखना है। फिर ज्ञात-अज्ञात पाप-दोष की आलोचना करके, सबसे क्षमा याचना करके उपवास व आत्म साधना में लीन होना संथारा है। संथारे की संपूर्ति को समाधिमरण या पंडितमरण कहा जाता है। स्वयं की इच्छा से देह त्यागने का नाम है संथारा। मान्यता है कि साधु/साध्वी को धर्म आराधना करते हुए अपनी उम्र पूरी होने का पूर्वानुमान हो जाता है, वे तब संथारा शुरु कर देते हैं। संथारा में अन्न-जल का पूरी तरह त्याग करना होता है। वे मौन रहकर सिर्फ धर्म आराधना करते हुए देह त्याग देते हैं।


जैन समाज में  सुदीर्घ संथारे - 

जैन धर्म में यदि संथारा की बात करें तो अब तक सबसे कम उम्र में इंदौर की वियाना जैन ने तीन साल चार माह और एक दिन की उम्र में स्वीकर किया। साध्वी वर्ग में श्रमण संघीय दिवाकर सम्प्रदाय की महासती चरणप्रज्ञाजी महाराज का भीलवाड़ा में वर्ष 2008 में 87 दिन व उदयपुर शहर में 1996 में साध्वी गुलाबकुंवर का 83 दिन का भी संथारा संथारा रहा। जबकि मुनि वर्ग में बद्रीप्रसादजी महाराज सोनीपत (हरियाणा) का वर्ष 1987 में 72 दिन बाद संथारा सीझा था। इससे पूर्व पाँचवीं शताब्दी के शिलालेख अनुसार तमिलनाडू के जिंजी में जैन मुनि चंद्रनंदी का 57 दिवसीय संथारा रहा। इसी क्रम में श्रावक-श्राविका वर्ग में सरदार शहर निवासी भंवरीदेवी बुरड़ का संथारा वर्ष 1987 में सबसे 63 दिन बाद सीझा। इतिहासकार डॉ दिलीप धींग के अनुसार भारतरत्न आचार्य विनोबा भावे ने अंतिम समय में समस्त इच्छाओं, औषधियों व आहार का त्याग करके संथारा किया था। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आहार ग्रहण करने के अनुरोध को भी विनोबाजी ने अस्वीकार कर दिया था। वस्तुतः संलेखना जीवन की अंतिम वेला में की जाने वाली विधिसम्मत और शास्त्रसम्मत तपस्या है।

कोई टिप्पणी नहीं: