मधुबनी : जिलाधिकारी ने खरीफ महाअभियान 2025 का किया शुभारंभ। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 22 मई 2025

मधुबनी : जिलाधिकारी ने खरीफ महाअभियान 2025 का किया शुभारंभ।

  • जिले के किसानों को वैज्ञानिक और आधुनिक तकनीकों से खेती करने के लिए प्रेरित करना, आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना तथा उत्पादकता और किसान की आय को बढ़ाना महाअभियान का मुख्य उद्देश्य : डीएम 

Kharif-maha-abhiyan
मधुबनी (रजनीश के झा)। गिरधारी नगर भवन मधुबनी में कृषि विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शारदीय,( खरीफ) महाअभियान 2025 का शुभांरभ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक के द्वारा  संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर  किया गया ।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अपने संबोधन कहा कि इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य में  किसानों को वैज्ञानिक और आधुनिक तकनीकों से खेती करने के लिए प्रेरित करना है। जिला पदाधिकारी ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया कि वह अपने-अपने घरों के लिए पीएम सूर्य घर योजना का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि पानी का जो ग्राउंड का लेवल है वह गर्मी के समय में नीचे चला जाता है । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि  सोखता निर्माण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण जरूर करवाए । उन्होंने कहा कि वर्तमन में सरकार की तरफ से दो महत्वपूर्ण अभियान चलाए जा रहे हैं पहला डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान चल रहा है जिसमें कृषि विभाग से संबंधित आवेदन आते है एवं जीविका के द्वारा महिला संवाद  में भी बहुत सारे आवेदन कृषि विभाग से संबंधित आते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी आवेदनों में प्राप्त समस्याओं का प्राथमिकता से निष्पादन करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि खरीफ महा अभियान  सरकार द्वारा संचालित एक विशेष कृषि कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य खरीफ (बरसात) मौसम में कृषकों को वैज्ञानिक और आधुनिक तकनीकों से खेती करने के लिए प्रेरित करना, आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना तथा उत्पादकता और किसान की आय को बढ़ाना होता है। यह अभियान आमतौर पर मई-जून महीने में प्रारंभ होता है, जब खरीफ की बुवाई की तैयारी शुरू होती है।


खरीफ महा अभियान का उद्देश्य:

1. कृषकों को उन्नत बीज, उर्वरक, और कृषि यंत्रों की जानकारी और उपलब्धता कराना।

2. मृदा स्वास्थ्य परीक्षण (Soil Health Card) के आधार पर उर्वरकों का संतुलित उपयोग।

3. पानी की एक-एक बूंद का अधिकतम उपयोग (More crop per drop)।

4. कृषि विविधीकरण को प्रोत्साहित करना – जैसे दलहन, तिलहन, मोटे अनाज आदि।

5. कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी देना, जैसे- फसल बीमा योजना, पीएम-किसान, ई-नाम आदि।

6. समूह आधारित विस्तार प्रणाली को बढ़ावा देना (जैसे एफपीओ, किसान समूह)।

7. जलवायु अनुकूल खेती एवं टिकाऊ कृषि प्रणाली को अपनाने के लिए किसानों को प्रशिक्षित करना।


उक्त अवसर पर सहायक समाहर्ता, मंगलानंद झा, जिला कृषि पदाधिकारी ललन चौधरी, परियोजना निर्देशक आत्मा,वरीय वैज्ञानिक -सह - प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र, बेनीपट्टी, डॉ राहुल सिंह राजपूत,  वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, सुखेत आदि कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: