मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत जिलान्तर्गत कुल 122 चयनित पैक्सों को 17.15 करोड़ रूपये का 737 कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया है। कृषि रोड मैप अन्तर्गत, मधुबनी जिला में पैक्सों / व्यापार मंडल में 200/500/1000 MT क्षमता का गोदाम निर्माण का कार्य अन्न भंडारण एवं पैक्स कार्यालय के लिए किया जा रहा है। उक्त कम में कुल 133 गोदाम हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई जिसमें से 118 गोदाम पूर्ण हो चुका है एवं 15 गोदाम निर्माणाधीन है। बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत रबी 2022-23 में सत्यापित 13617 किसानों को 75.84 करोड़ रूपये का भुगतान DBT के माध्यम से किया गया है। रबी 2023-24 अंतर्गत कुल सत्यापन योग्य 15697 किसानों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है एवं भुगतान प्रक्रियाधीन है। खरीफ 2024 का सत्यापन कार्य जारी है। Vegfed योजनान्तर्गत अंधराठाढ़ी प्रखण्ड प्राथमिक सब्जी उत्पादक, सहकारी समिति लि० में 10000 वर्ग फीट में आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है। जिससे प्रखण्ड स्तरीय PVCS को विभिन्न प्रकार की सब्जियों को सुरक्षित रखने में सुविधा होगी। मधुबनी जिलान्तर्गत वर्त्तमान में कुल 18 प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों का निबंधन किया जा चुका है, जिसमें जिलान्तर्गत के कुल 2369 कृषक सदस्य है। शेष तीन प्रखण्ड यथा मधवापुर, फुलपरास एवं लौकही में निबंधन कार्य प्रक्रियाधीन है। पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजनान्तर्गत प्रथम चरण में चयनित कुल 135 पैक्सों में से 134 पैक्सों को Go-Live कर दिया गया है। पुनः द्वितीय चरण में कुल 153 पैक्सों का कम्प्यूटराईजेशन हेतु अनुमोदन राज्य स्तर से कर दिया गया है। शेष पैक्सों के चयन के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर की तीन बहुराज्यीय सहकारी समितियों BBSSL, NCOL, एवं NCEL के लिए कमशः 60, 3 एवं 5 समितियों द्वारा सदस्यता ग्रहण किया गया है। जिलान्तर्गत 384 पैक्सों में से 291 पैक्सों का CSC Id Create किया जा चुका है। जिसमें से 224 कियाशील है, इनके द्वारा कुल 487 Transaction से 672104 रूपये का व्यवसाय किया गया है.
मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना 2025 अन्तर्गत मधुबनी जिला के 02 पैक्स यथा महिशाम, प्रखण्ड मधेपुर एवं दीप पूर्वी, प्रखण्ड-लखनौर को कमशः द्वितीय पुरस्कार ₹ 3 लाख एवं तृतीय पुरस्कार ₹ 2 लाख रूपये की राशि का वितरण किया गया है। अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सरकार के "सहकार से समृद्धि" उद्येश्य के कियान्वयन के कम में जिलान्तर्गत किसान सहकारी चौपाल कार्यक्रम के तहत LED प्रचार वाहन जिला के सभी 21 प्रखण्ड मुख्यालय तथा 42 पंचायतों में एवं नुक्कड़ नाटक जिला के सभी 386 पंचायतों में संचालित कर सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को किसानों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। साथ ही वार्षिक कार्य योजना के तहत नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों के लिए प्रमण्डल स्तर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम, सहकारी संवाद एवं संगोष्ठी का आयोजन, सहकार मानव श्रृंखला, कर्मियों के द्वारा परिधान के रूप में खादी वस्त्र का उपयोग, स्वच्छता अभियान, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान एवं वृक्षारोपण इत्यादि का आयोजन किया गया है। वर्तमान में विशेष बैंकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वार्षिक कार्य योजना के तहत आगामी माह में अन्य कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा।
मधुबनी जिला के साख संरचना से जुड़े 399 पंचायत प्रा०कृ०सा०स०स०, व्यापार मंडल सहित अन्य सहकारी समितियाँ जिसकी कुल संख्या 455 का नेतृत्व करती है। भारतीय रिजर्व बैंक, नावार्ड, सहकारिता विभाग एवं राज्य सहकारी बैंक के द्वारा समय-समय पर नीति निर्धारण के प्रभाव से जिला की साख संरचना प्रभावित होती रही है। अधिकोष का कुल जमा राशि 106.95 करोड़ है और अधिकोष के द्वारा मधुबनी जिलान्तर्गत कुल 265.63 करोड़ की ऋण वितरण किया गया है। अधिकोष आलोच्य वर्ष 2025 में 18.63 लाख लाभ में है। बैंक द्वारा संचित हानि से निकलने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकोष द्वारा 07 ए०सी०सी० काउण्टर (मधुबनी, झंझारपुर, जयनगर, बेनीपट्टी, बाबूबरही, खजौली एवं फुलपरास) एवं 03 ई-कोर्ट काउण्टर (मधुबनी, झंझारपुर एवं बेनीपट्टी) में चलाया जा रहा है जिसमें अधिकोष का वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल आमद 71.85 लाख, कुल खर्च 52.54 लाख एवं शुद्ध लाभ 19.31 लाख हुआ है। निबंधक, स०स०, बिहार, पटना के निदेशानुसार अधिकोष द्वारा दिनांक 06.05.2025 से चल रहे अंतराष्ट्रीय सहकारिता योजना वर्ष 2025 के अंतर्गत दिनांक 21.05.2025 तक 168 पंचायतो में कैम्प का आयोजन कर कुल 228 नये (बचत, सावधी, आवर्ती एवं लक्ष्मी खाता) खोले गये है। यह योजना दिनांक 30.05.2025 तक चलाया जाएगा जिसमें शेष बचे हुए कुल 98 पंचायत में कैम्प लगाकर इस योजना को सफल बनाना है। उक्त योजना अंतर्गत एन०पी०ए० ऋण कुल मो०- 26.65 लाख की वसूली की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें