सीहोर : बारिश से पहले नाले की सफाई और निर्माण कार्य पूरे हो : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 22 मई 2025

सीहोर : बारिश से पहले नाले की सफाई और निर्माण कार्य पूरे हो : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

  • 35 लाख की लागत से होगा सड़क और नाली का निर्माण

Nagar-palika-sehore
सीहोर। बारिश से पहले नगर पालिका ने नालियों और नालों की सफाई शुरू करा दी है। सफाई कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न वार्डों के साथ बाजार में मौजूद नालों की सफाई की। इस दौरान नाले में फंसे पत्थर और दूसरे कचरे को अमले ने साफ किया। इसके अलावा शहर में नालियों और सड़कों के निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। गुरुवार को शहर के वार्ड क्रमांक सात अंतर्गत आने वाले सुदामा नगर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने करीब 35 लाख के विकास कार्य का भूमि-पूजन यहां पर मौजूद नागरिकों से कराते हुए कहाकि हमारे शहर में बारिश से पहले निर्माण कार्य पूर्ण किए जाऐंगे। वार्ड क्रमांक सात में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के रूप में विजेन्द्र परमार ने बताया कि क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे है। हमारे वार्ड में गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा करीब 15 लाख की लागत से नाली निर्माण के अलावा करीब 20 लाख की लागत से होने वाले सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया। वहीं नपाध्यक्ष श्री राठौर ने यहां पर मौजूद नगर पालिका अमले के अधिकारियों से कहाकि बारिश से पहले नगर के सभी नाले और छोटी-बड़ी नालियों की सफाई कराई जाए, जिससे बारिश में पानी उफान आकर सामने सड़कों या नागरिकों के घरों के सामने जमा न हो। वहीं अधिकारियों ने नगर के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग घरों से निकले हुए कचरे को नाले और नालियों में न फेंके। आप के द्वारा फेंके गए कचरे से नाले और नालियां चोक हो जाती हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद मुकेश मेवाड़ा, कमलेश राठौर, संतोष शाक्य, अजय पाल सिंह राजपूत, लोकेन्द्र वर्मा सहित क्षेत्रवासी शामिल थे। इससे पहले नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने बुधवार को हुई बारिश के बाद शहर के अनेक स्थानों पर भ्रमण किया था और नगर पालिका अमले को जल भराव होने वाले क्षेत्र से पानी की निकासी कराने की बात कही थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: