- अच्छी सड़क सीवेज नाली सुविधा चाहते हो तो निर्माण में अड़ंगा बनने वाले ओटले ओटलियों को खुद ही तोड़ लो : विधायक राय
वार्ड के सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति में विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष विकास पिं्रस राठौर, पार्षद श्रीमति सुनीता राय के द्वारा क्षेत्र की महिलाओं से गैंती चलवाकर भूमिपूजन संपन्न कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर ने कहा कि विधायक सुदेश राय के माध्यम से नगर पालिका परिषद को महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है। सैकड़ों जनहितैशी निर्माण कार्य शहर के सभी वार्डो में किए जा रहे है। पाटी मोहल्ले में गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाई जाएगी लेकिन पहले अंडर ग्राउंड सीवेज सिस्टम बनेगा जिस के बाद जरूरत के मुताबिक नालियों का निर्माण किया जाएगा फिर सड़क बनाई जाएगी। पार्षद प्रतिनिधि राहुल राय और नागरिकों ने भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय और नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति नपा उपाध्यक्ष विपिन सास्ता नाना का पुष्प मालाऐं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद कमलेश राठौर मुकेश मेवाड़ा,भारत राय, जितेंद्र मालवीय, सोनू मालवीय सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें