सीहोर : सवा करोड़ से होगा पाटी मोहल्ले में अंडरग्राउंड सीवेज सीसी सड़क निर्माण का पहली बार काम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 मई 2025

सीहोर : सवा करोड़ से होगा पाटी मोहल्ले में अंडरग्राउंड सीवेज सीसी सड़क निर्माण का पहली बार काम

  • अच्छी सड़क सीवेज नाली सुविधा चाहते हो तो निर्माण में अड़ंगा बनने वाले ओटले ओटलियों को खुद ही तोड़ लो : विधायक राय

New-road-sehore
सीहोर। पाटी मोहल्ले वार्ड नम्बर एक में शनिवार को सवा करोड़ रूपये की लागत से होने वाले सीवेज नाली सड़क निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुदेश राय ने कहा कि नागरिकों की पुरानी मांग पूरी हो गई है निर्माण कार्यो के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा लगातार होती रही है। शहर में करोड़ों रूपये के निर्माण कार्य हो चुके है और अरबों रूपये के अनेक निर्माण कार्य प्रगति पर है। पाटी मोहल्ले में सड़क निर्माण को स्वीकृति मिल गई थी लेकिन प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के कारण काम नहीं हो पाया था लेकिन अब निर्माण शुरू होने जा रहा है। विधायक सुृदेश राय ने कहा कि नगर पालिका परिषद शहर विकास को लेकर निरंतर कार्य कर रही है पाटी मोहल्ले की हर समस्या को दूर किया जाएगा। अच्छी सुविधाओं के लिए सड़क सीवेज निर्माण में अडंगा बनने वाले ओटले ओटलियों को नागरिकों स्वयं ही तोडऩा होगा। सड़क सीवेज नाली बनने से नागरिकों को कीचड़ से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी।


वार्ड के सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति में विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष विकास पिं्रस राठौर, पार्षद श्रीमति सुनीता राय के द्वारा क्षेत्र की महिलाओं से गैंती चलवाकर भूमिपूजन संपन्न कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर ने कहा कि विधायक सुदेश राय के माध्यम से नगर पालिका परिषद को महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है। सैकड़ों जनहितैशी निर्माण कार्य शहर के सभी वार्डो में किए जा रहे है। पाटी मोहल्ले में गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाई जाएगी लेकिन पहले अंडर ग्राउंड सीवेज सिस्टम बनेगा जिस के बाद जरूरत के मुताबिक नालियों का निर्माण किया जाएगा फिर सड़क बनाई जाएगी। पार्षद प्रतिनिधि राहुल राय और नागरिकों ने भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक  सुदेश राय और नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति नपा उपाध्यक्ष विपिन सास्ता नाना का पुष्प मालाऐं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद कमलेश राठौर मुकेश मेवाड़ा,भारत राय, जितेंद्र मालवीय, सोनू मालवीय सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: