पटना : विकसित भारत 2047: युवाओं की भूमिका अहम : केंद्रीय मंत्री रक्षा निखिल खडसे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 मई 2025

पटना : विकसित भारत 2047: युवाओं की भूमिका अहम : केंद्रीय मंत्री रक्षा निखिल खडसे

  • माय भारत वालंटियर्स के साथ संवाद, युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने पर ज़ोर

Nikgil-kharse
पटना, 12 मई (रजनीश के झा)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा, पटना में दिनांक 12 मई 2025 को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उप निदेशक, जिला युवा पदाधिकारी एवं "माय भारत" के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और समन्वय को लेकर अधिकारियों और स्वयंसेवकों के बीच संवाद स्थापित करना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी।" उन्होंने कहा कि मंत्रालय "माय भारत वालंटियर कार्यक्रम" जैसे अभियानों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विशेष अतिथि श्री नितेश कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने भी युवाओं को प्रेरित किया और कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट किया। श्रीमती खडसे ने कहा कि खेल भी विकसित भारत के निर्माण में एक मजबूत माध्यम है। उन्होंने बताया कि बिहार में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' जैसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के युवा 'माय भारत पोर्टल' से जुड़कर 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे मिशनों के दौरान सिविल सोसाइटी में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में पोर्टल से जुड़ें और विकसित भारत के संकल्प में सहभागी बनें। बैठक में युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और अधिकारियों से संवाद स्थापित कर दिशा-निर्देश प्राप्त किए। कार्यक्रम का आयोजन कांफ्रेंस हॉल, द्वितीय तल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा, पटना में किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: