- कहा - “माधव मिश्रा पटना से है, इसलिए यहां से हम शुरु कर रहे हैं प्रमोशन”
पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय के बारे में बताते हुए कहा, “मैं पटना में थिएटर करता था और सिनेमा में करियर बनाने का सपना देखता था। फिर मुंबई गया और छोटे-छोटे सीन से शुरुआत की। माधव मिश्रा का किरदार भी इसी तरह का है – पटना से लोयर बनने मुंबई गया और अपनी मेहनत से बड़ा वकील बना।” उन्होंने शो की विशेषता पर जोर देते हुए बताया कि “सीजन 1 में मेरा किरदार अकेला था, फिर सीजन 2 में शादी हुई, सीजन 3 में साला और अब सीजन 4 में एक नया कुछ देखने को मिलेगा। इसमें पटना और बिहार के स्थानीय स्लैंग, बोलियों और माहौल को भी शामिल किया गया है, जिससे बिहार के दर्शकों को इससे गहरा जुड़ाव महसूस होगा।” पंकज त्रिपाठी ने यह भी साझा किया कि बीबीसी की इसी नाम की मूल सीरिज का यह भारतीय रूपांतरण है। जहां बीबीसी ने दो सीजन बनाए, वहीं भारतीय दर्शकों के प्यार की वजह से हम चौथे सीजन तक पहुंच चुके हैं। एक मजेदार टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “अगर मौका मिलता तो मैं कालीन भैया का भी केस लड़ लेता!” वहीं, सिनेमा में आने की प्रेरणा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मनोज वाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि “मनोज भैया की फिल्मों को देखकर ही मैंने सिनेमा में आने की ठानी।” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंकज त्रिपाठी आत्मीय और सहज अंदाज में नजर आए। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शकों को इस बार भी ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का चौथा सीजन उतना ही पसंद आएगा, जितना कि पिछली कड़ियाँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें