सिवान : ज्यादातर मौजूदा विधायक अपनी सीट गंवाने वाले हैं : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 26 मई 2025

सिवान : ज्यादातर मौजूदा विधायक अपनी सीट गंवाने वाले हैं : प्रशांत किशोर

  •  नीतीश कुमार ने अधिकारी के सिर पर गमला रख दिया, प्रशांत किशोर बोले - नीतीश कुमार की शारीरिक और मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे राज्य का नेतृत्व कर सकें, उनको CM बनाए रखना BJP की मजबूरी

Prashant-kishore-attack-nitish
सिवान (रजनीश के झा)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत सिवान के दौरे पर हैं। उन्होंने सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार द्वारा एक आईएएस अधिकारी के सिर पर गमला रखने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि हम पिछले कुछ महीनों से लगातार यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे सरकार का नेतृत्व कर सकें। उन्हें अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और उनके विभागों के नाम भी याद नहीं हैं। उन्हें केवल दिल्ली में 12 सांसदों के लालच और खुद बिहार भाजपा में नेतृत्व की कमी के कारण भाजपा ने बिहार की जनता पर थोप रखा है। यह बहुत गंभीर मुद्दा है कि एक सिपाही भर्ती होने से पहले शारीरिक और मानसिक परीक्षण से गुजरता है लेकिन सरकार मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की स्थिति साझा नहीं कर रही है।


PK का आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा, कहा- बिहार की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है, बदलाव चाहती है, ज्यादातर मौजूदा विधायक अपनी सीट गंवाने वाले हैं

प्रशांत किशोर ने आगामी चुनाव से पहले बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में वर्तमान के अधिकांश विधायक अपनी सीट गंवाने वाले हैं, चाहे वो किसी भी पार्टी के हों। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है, उन्हें पता है कि उनके विधायकों और सांसदों ने उनके लिए कुछ नहीं किया है। इसलिए बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोग सरकार और अफसरों से इतने परेशान हैं कि चाहे आंगनबाड़ी सेविका हो या BPSC के छात्र या बेरोजगार, सभी सरकार के खिलाफ धरने पर हैं क्योंकि सरकार कान में तेल डालकर बैठी है। इसलिए अब 4 महीने बाद बिहार में बदलाव दिखेगा, बिहार में नई व्यवस्था देखने को मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: