- संस्कृतभारती मध्यभारत प्रांत स्तरीय प्रबोधन वर्ग का कल होगा समापन समारोह
- सात दिवसीय आवासीय शिक्षण में सीख रहे संस्कृत भाषा
संस्कृत में सभी भाषाएं समाहित है , मैं संस्कृतज्ञ हूं यह गर्व का भाव होना चाहिए. उक्त उदगार संस्कृत भारती के प्रांत प्रबोधन वर्ग में प्रांत उपाध्यक्ष डां लक्ष्मीनारायण पाण्डे ने अपरान्ह सत्र में व्यक्त करते हुए पाणिनी व्याकरण के विषय में विस्तृत चर्चा की . इस अवसर पर वर्गाधिकारी व संस्कृतभारती जिला अध्यक्ष पृथ्वीवल्लभ दुबे, पंडित , जिला मंत्री राकेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह राठौर , राजेन्द्र श्रीवास्तव, डां ललित मोहन पंतोला, लखनलाल महेश्वरी, डां गोविन्द मंसूरे, सोनू परमार, मीना साहू, बहादुर् सिंह , विष्णुप्रसाद परमार , डां धर्मेन्द्र शर्मा , उपस्थित रहे . वर्ग प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इस वर्ग का समापन समारोह मंगलवार 13 मई सायं को होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें