- नागरिक सम्मान समारोह में जेएनयूएसयू पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में जेएनयूएसयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि जेएनयू में वामपंथी ताकतों के बीच पूरी एकता नहीं बन पाई, लेकिन हम चाहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में सभी प्रगतिशील ताकतें एकजुट हों और फासीवादी भाजपा को रोका जाए। महासचिव मुन्तेहा फातिमा ने कहा कि दलितों, मुसलमानों और कमजोर वर्गों पर लगातार हमले हो रहे हैं। जेएनयू को इसलिए निशाना बनाया जाता है क्योंकि वहां इन तबकों से आने वाले छात्र सरकार से सवाल पूछते हैं। उपाध्यक्ष मनीषा ने कहा कि हम भगत सिंह और डॉ. अंबेडकर की विरासत के वारिस हैं और फासीवाद के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जेएनयू को बदनाम करने की तमाम कोशिशें हुईं, लेकिन हम चाहते हैं कि देश के हर हिस्से में जेएनयू जैसा कैंपस हो। पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने जेएनयू की विरासत को गर्व का विषय बताया और कहा कि यह वही संस्थान है जिसने का. चंद्रशेखर जैसे नेताओं को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे संस्थानों को बर्बाद कर देना चाहती है क्योंकि ये सत्ता से सवाल करते हैं। निवर्तमान अध्यक्ष का. धनंजय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रसिद्ध इतिहासकार ओ. पी. जायसवाल ने कहा कि यदि भाजपा-आरएसएस की भावी रणनीति को समझना है तो बंच ऑफ थॉट्स पढ़नी चाहिए। उन्होंने आरएसएस को हिटलर के रास्ते पर चलने वाला संगठन बताया और कहा कि देश इनके हाथों में सुरक्षित नहीं है। कार्यक्रम का संचालन जेएनयूएसयू के पूर्व महासचिव और वर्तमान विधायक का. संदीप सौरभ ने किया। अतिथियों का स्वागत एआईपीएफ के संयोजक कमलेश शर्मा ने किया।
पदाधिकारियों का किया गया सम्मान
माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने अध्यक्ष नीतीश कुमार, एमएलसी शशि यादव ने महासचिव मुन्तेहा फातिमा, शकील अहमद खान ने निवर्तमान अध्यक्ष धनंजय, प्रीति कुमारी ने उपाध्यक्ष मनीषा और प्रणव चौधरी ने पटना वि.वि. की काउंसलिर अदिति यादव को सम्मनित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-युवा, शिक्षक तथा पटना के नागरिक समाज के लोग उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें