मधुबनी : मिथिला अस्मिता बचाउ महापंचायत का कल होगा आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 मई 2025

मधुबनी : मिथिला अस्मिता बचाउ महापंचायत का कल होगा आयोजन

Shwetlambar-jha
मधुबनी (रजनीश के झा)। प्रो शीतलांबर झा महासचिव मैथिल समाज रहिका , मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मैथिल समाज रहिका एवं मिथिला स्टूडेंट यूनियन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में कल दिनांक पच्चीस मई को मिथिला अस्मिता बचाउ  महापंचायत का आयोजन विद्यापति चौक रहिका के परिसर में विशाल आयोजन किया गया है। प्रो झा ने कहा इस महापंचायत में भाग लेने के लिए दर्जनों मिथिला मैथिली की प्रसिद्द संस्थाओं ने अपनी स्वीकृत दिया है चेतना समिति पटना , विद्यापति सेवा संस्थान दरभंगा , लोक संस्कृति मंच दरभंगा , विद्यापति डीह विकास समिति बिस्फी , विद्यापति सेवा समिति सरहद पंडौल , मिथिलांचल सर्वांगीण संस्थान बेनीपट्टी , मैथिली साहित्यिक संस्कृतिक समिति मधुबनी प्रमुख रूप से हैं साथ ही मिथिला मैथिली के कई सेनानियों, प्रेमियों, विद्वतजनो , साहित्यकार,साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित महेंद्र मलंगिया उदय चंद्र झा विनोद जी, डॉ महेंद्र नारायण राम जी सहित प्रसिद्द लोकगायक गायक पंडित कुंज बिहारी मिश्र , रामसेवक ठाकुर, राजनीति रंजन मिश्र एवं दर्जनों प्रसिद्द समाजसेवियों , कई पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति के सदस्य भी  महापंचायत में भाग लेने की स्वीकृत दिया है ।


प्रो झा ने कहा आजकल कुछ बड़बोले नेता बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल एवं बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने मिथिलाराज्य पर बेहद ही निन्दनीय वक्तव्य दिया है उनके बयान को इन संस्थाओं ने गंभीरता से लिया है कल के महापंचायत में खासकर इन मुद्दों पर गंभीर चिंतन एवं मनन किया जाएगा और आगे की रणनीति पर जोरदार चर्चा होने की संभावना है जिन्हें मिथिला का इतिहास भूगोल मालूम नहीं है वे मिथिलाराज्य पर भ्रामक आरोप लगाकर जगज्जननी माता सीता जी , राजा जनक जी , महाकवि  कालिदास, विद्यापति , भारती मंडन , राजा सलहेस , महानायक वीर लोरिक , दीनाभद्री जैसे मनीषियों एवं मिथिलावासियों को गाली एवं अपमान करने का काम किया है। प्रो झा ने मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नौजवानों एवं छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इन लोगों ने कई पंचायतों में मीटिंग कर नौजवानों एवं मिथिला मैथिली प्रेमी लोगों को महापंचायत में भाग लेने का आमंत्रण दिया है उन्होंने मधुबनी एवं मिथिलावासियों से आग्रह किया है कि कल के महापंचायत में बढ़ चढ़कर भाग लें ताकि बड़बोले विधायक को सबक सिखाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: