- विधायक सुदेश राय ने सभी खिलाड़ियों को प्रदान की राशि
सीहोर। शहर के मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में दस दिवसीय कराटे कैंप का समापन किया जाएगा और नेपाल में होने वाली इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक कराटे खिलाड़ियों को रवाना किया जाएगा। कैंप में जारी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान पहुंचे विधायक सुदेश राय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कोच लखन ठाकुर, श्रीमती विमला ठाकुर, त्रयंबक ठाकुर सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी शामिल थे। शिविर के दौरान विधायक श्री राय ने कहाकि सभी खिलाड़ियों को वह राशि प्रदान करेंगे, जिससे आने वाले दिनों में यह खिलाड़ी हमारे क्षेत्र का नाम इंटरनेशनल स्तर पर रोशन करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के लगातार 30 सालों से कराटे कोच श्री ठाकुर के नेतृत्व में नेपाल में टीम इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जा रही है। आगामी 21 मई को रवाना होने वाली टीम में करीब डेढ़ दर्जन कराटे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को किया जाएगा। डेढ़ दर्जन खिलाडियों का सम्मान करने के दौरान विधायक श्री राय के अलावा प्रदीप नागिया, जीतमल मेवाड़ा, नरेन्द्र गौर, शैलेन्द्र राय, रोहित पासी आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें