- जिला भाजपा कार्यालय पर लोकमाता अहिल्याबाई की 300 वी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला कार्यशाला सम्पन्न

सीहोर । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की 300 वी जयंती मनाने हेतु जिला भाजपा कार्यालय सीहोर में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाडा का सभी को मार्गदर्शन मिला जिला कार्यशाला में 21 मई से 31 मई तक होने वाले सभी कार्यक्रमो को लेकर चर्चा हुई एवं कार्ययोजना बनाई गई ।भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय टोली समिति की बैठक एवं कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने कहा कि मालवा की शासक रही देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में 21 में से 31 तक समावेशी सुशासन अभियान चलाएगी इस अभियान में अहिल्याबाई होल्कर की विरासत के प्रचार के साथ भाजपा के समावेशी को सुशासन मॉडल का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा इस अभियान के तहत प्रदर्शनी,महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन, सिंदूर यात्रा, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता, मैराथन दोड, कवि सम्मेलन, बालिकाओं का सम्मान, नृत्य नाटिका, नुक्कड़ नाटक,संगोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे अहिल्याबाई होल्कर ने अपने समय मे जो धार्मिक,सामाजिक और संस्कृतिक उत्थान के कार्य किए थे,उसी की प्रेरणा स्वरूप केंद्र की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार भी देशभर में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के कार्य कर रही है। इस अभियान में समावेशी एवं सुशासन को लेकर भाजपा के विजन और रानी अहिल्याबाई की विरासत को जोड़कर पेश किया जाएगा। इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं लोक कल्याण से जुड़ी केंद्र व भाजपा शासित राज्यों की योजनाओं का भी प्रचार किया जाएगा। पार्टी जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा सीहोर जिले के सभी मंडलो में भी दिये गए कार्य की योजना बनाई जाये । सीहोर जिले में इस कार्यक्रम को लेकर जिला टोली का गठन किया गया है । मंडल स्तर पर भी दिये गये कार्यक्रम 31 मई तक पूर्ण करने है । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिले के सभी मंडलों में सभी धार्मिक स्थानो,मंदिरों और घाटों की सफाई अभियान चला कर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएंगे, महेश्वरी साड़ी की प्रदर्शनी, हथकरघा हाट का आयोजन, नारी शक्ति पर केंद्रित सम्मेलन, और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यशाला को महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष श्रीमति रितु आनन्द जैन ने संबोधित कर पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होलकर जी की 300 वी जयंती पर जिले से लेकर मंडल स्तर तक होने वाले करणीय कार्यो की जानकारी दी । जिला कार्यशाला में जिला महामंत्री रवि नागले,जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत,जिला मंत्री नूतन राठौर जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता,उमेश शर्मा,सहित सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता,महिला मोर्चे की सभी बहने,पार्षद उपस्तिथ रहे ।
"जिला अध्यक्ष ने गठित की जिला स्तरीय टोली"
जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 21 से 31 मई तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो को लेकर जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने जिला स्तरीय लोकमाता अहिल्याबाई की 300 वी जयंती को लेक्ट 5 सदस्यो की एक टोली गठित की है जिसमे संयोजक राजकुमार गुप्ता, सहसंयोजक रितु आनंद जैन और सदस्य के रूप में अनीता लखेरा नूतन राठौर,उमेश शर्मा को नियुक्त किया है । इसी तरह प्रत्येक मंडल में भी 5-5 सदस्यो की टोली का गठन मंडल अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें