- अपनी पूरी ईमानदारी पूर्वक कार्य करने पर ही सफलता मिलेगी : संचालक हरीश राठौर
इस संबंध में जानकारी देते हुए कक्षा-दसवी में प्रियांशी सारस्वत 95.8 प्रतिशत, तरुण खेलवाल 94.8 प्रतिशत, रिधिमा तटावन्या 91.4 प्रतिशत, प्रिन्स राठौर 89.8 प्रतिशत, मोनिका मेवाड़ा 89 प्रतिशत, हर्ष शाक्य 88.8 प्रतिशत, शिवम मेवाड़ा 88.6 प्रतिशत, काजल राठौर 87.6 प्रतिशत, सोनिया राठौर 86.6 प्रतिशत, रानी मालवीय 85 प्रतिशत, सीमा मरावी 83.6 प्रतिशत, दिव्यांशी राठौर 82.8 प्रतिशत, पलक गहलोत 82.6 प्रतिशत, मोहिनी रायकवार 82 प्रतिशत, इशाल राठौर 80.4 प्रतिशत, तथा कक्षा - बारहवीं में कनक वर्मा 93.6 प्रतिशत, दिव्यांक राठौर 81 प्रतिशत, सौम्या परमार 80.6 प्रतिशत, विषयवार उत्तम प्रदर्शन में वासू परमार, शिवानी यादव, जया वर्मा, प्रिन्स मेवाड़ा कृष्णा तिवारी, कृष्ण प्रतापसिंह सिंह राजपूत, मोहन मालवीय, तरुण वर्मा आदि विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ उत्तम प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम ऊंचा किया। इस समारोह में संचालक हरीश राठौर, प्राचार्य एस कुरैशी, सरिता गौर, तनुजा चौधरी, मधु राजपूत, प्रियंका शर्मा, संध्या चंद्रवंशी, अरुणा चौहान, स्मृति चौहान, अंजली राठौर, प्रीति खत्री, अभ्या भ्रखेडकर, राकेश कौशल, मनीष सिंह बैस, मनीष शर्मा, मनमोहन व्यास, आकाश जायसवाल आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को पृरुस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें