सीहोर : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 23 मई 2025

सीहोर : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान

  • अपनी पूरी ईमानदारी पूर्वक कार्य करने पर ही सफलता मिलेगी : संचालक हरीश राठौर

Student-honored-sehore
सीहोर। शुक्रवार को शहर के अवधपुरी स्थित विवेकानंद अकादमी हायर सेकेंड्ररी विद्यालय में इस वर्ष कक्षा दसवी और कक्षा बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के संचालक हरीश राठौर, प्राचार्य एस कुरैशी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इस मौके पर विद्यालय के संचालक श्री राठौर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छोटे छोटे लक्ष्य तय करो तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। अपनी पूरी ईमानदारी पूर्वक कार्य करने पर ही सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने, भारत के अच्छे नागरिक बनने सहित 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के टिप्स दिए।


इस संबंध में जानकारी देते हुए कक्षा-दसवी में प्रियांशी सारस्वत 95.8 प्रतिशत, तरुण खेलवाल 94.8 प्रतिशत,  रिधिमा तटावन्या 91.4 प्रतिशत, प्रिन्स राठौर 89.8 प्रतिशत, मोनिका मेवाड़ा 89 प्रतिशत, हर्ष शाक्य 88.8 प्रतिशत, शिवम मेवाड़ा 88.6 प्रतिशत, काजल राठौर 87.6 प्रतिशत, सोनिया राठौर 86.6 प्रतिशत, रानी मालवीय 85 प्रतिशत, सीमा मरावी 83.6 प्रतिशत, दिव्यांशी राठौर 82.8 प्रतिशत, पलक गहलोत 82.6 प्रतिशत, मोहिनी रायकवार 82 प्रतिशत, इशाल राठौर 80.4 प्रतिशत, तथा कक्षा - बारहवीं में कनक वर्मा 93.6 प्रतिशत, दिव्यांक राठौर 81 प्रतिशत, सौम्या परमार 80.6 प्रतिशत, विषयवार उत्तम प्रदर्शन में वासू परमार, शिवानी यादव, जया वर्मा, प्रिन्स मेवाड़ा कृष्णा तिवारी, कृष्ण प्रतापसिंह सिंह राजपूत, मोहन मालवीय, तरुण वर्मा आदि विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ उत्तम प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम ऊंचा किया। इस समारोह में संचालक हरीश राठौर, प्राचार्य एस कुरैशी, सरिता गौर, तनुजा चौधरी, मधु राजपूत, प्रियंका शर्मा, संध्या चंद्रवंशी, अरुणा चौहान, स्मृति चौहान, अंजली राठौर, प्रीति खत्री, अभ्या भ्रखेडकर, राकेश कौशल, मनीष सिंह बैस, मनीष शर्मा, मनमोहन व्यास, आकाश जायसवाल आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को पृरुस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: