वाराणसी : आंदोलनकारियों ने तीनों विकल्पों को को ठुकराया, सीएम योगी से हस्तक्षेप की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 23 मई 2025

वाराणसी : आंदोलनकारियों ने तीनों विकल्पों को को ठुकराया, सीएम योगी से हस्तक्षेप की मांग

  • विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी भी शामिल रहीं, नारेबाजी में दिखा एकजुटता का संदेश
  • संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, निजीकरण प्रस्तावों पर खुलकर बोले।

Varanasi-electricity-employee-protest
वाराणसी (सुरेश गांधी)। उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर विरोध की आग तेज होती जा रही है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी भी बनारस में बिजली कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने ऊर्जा विभाग द्वारा प्रस्तावित तीनों विकल्पों को एक स्वर में नकारते हुए स्पष्ट किया कि वे किसी भी कीमत पर निजीकरण को स्वीकार नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की अपील की है। संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय के समक्ष आयोजित विरोध सभा में सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मियों ने भाग लिया। सभा में संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी ने कर्मियों में नया जोश भर दिया। कर्मचारियों ने कहा, अभी तक उनका ध्यानाकर्षण आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से जारी है, लेकिन जल्द ही मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र रुप देने में भी संकोच नहीं किया जायेगा। सभा के दौरान जब केंद्रीय नेताओं ने कर्मचारियों से निजीकरण से संबंधित तीनों प्रस्तावों पर राय मांगी, तो सभी कर्मियों ने एक साथ खड़े होकर “ना” में जवाब दिया। उनका कहना है कि ये विकल्प कर्मचारी हितों के खिलाफ हैं और निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाले हैं। प्रदर्शन से उपभोक्ताओं को कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया। संघर्ष समिति ने चेताया है कि यदि उत्पीड़नात्मक कदम जारी रहे तो उत्पन्न हालात की पूरी जिम्मेदारी ऊर्जा प्रबंधन की होगी।


महत्त्वपूर्ण बिंदुः

कर्मचारियों ने प्रबंधन के तीनों निजीकरण विकल्पों को किया खारिज।

शांतिपूर्ण आंदोलन को “हड़ताल“ बताकर कर्मियों को धमकाने का आरोप।

संविदा कर्मियों की छंटनी और दमनात्मक पत्रों पर जताई नाराजगी।


मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की दरख्वास

अभियंता संघ के प्रदेश महासचिव ई. जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों में प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते निजीकरण का जबरन प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि वे इस पर तत्काल प्रभावी हस्तक्षेप करें।”


हड़ताल नहीं, शांतिपूर्ण ध्यानाकर्षण आंदोलन

कर्मचारियों ने साफ किया है कि उनका यह आंदोलन हड़ताल नहीं बल्कि शांतिपूर्ण ‘ध्यानाकर्षण आंदोलन’ है, जिससे जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। फिर भी, प्रबंधन इस आंदोलन को हड़ताल बताकर कर्मियों को धमकाने, ट्रांसफर करने, संविदा कर्मियों की छंटनी करने जैसे दमनात्मक कदम उठा रहा है।


मुख्यमंत्री जी पर भरोसा है : सी.बी. उपाध्याय

राज्य विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सी.बी. उपाध्याय ने कहा, “हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा विश्वास है। उनके नेतृत्व में कर्मचारियों ने 2017 में 41 फीसदी एटीएंडसी हानियों को घटाकर 2024 में 16.5 फीसदी कर दिया है। इसके बावजूद प्रबंधन गलत आंकड़े पेश कर निजीकरण को बढ़ावा दे रहा है।”


संघर्ष समिति की चेतावनी

केंद्रीय पदाधिकारी महेंद्र राय ने कहा, “हम उपभोक्ताओं की सेवा में कटिबद्ध हैं, परंतु उत्पीड़नात्मक रवैया अगर जारी रहा तो इसके परिणाम के लिए केवल प्रबंधन जिम्मेदार होगा।” समिति ने दावा किया कि पावर कॉर्पोरेशन चेयरमैन लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं और संविदा कर्मियों की बड़े पैमाने पर छंटनी की जा रही है।


तीन घंटे का विरोध प्रदर्शन जारी

जूनियर इंजीनियर संगठन के ई. दीपक गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों ने आज भी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीन घंटे का विरोध जारी रखा। सभा की अध्यक्षता संतोष वर्मा और संचालन अंकुर पांडेय ने किया। सभा को ई. मायाशंकर तिवारी, महेंद्र राय, सी.बी. उपाध्याय, ई. प्रीति यादव, मोनिका केशरी, रमाशंकर पाल समेत अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।


क्या हैं वो तीन निजीकरण विकल्प, जिन्हें कर्मियों ने नकारा 

1. फ्रेंचाइज़ी मॉडलः

निजी कंपनी को विद्युत वितरण का अधिकार, लेकिन स्वामित्व पावर कॉर्पोरेशन के पास।

2. पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप)ः

संचालन में निजी क्षेत्र की भागीदारी, राजस्व वसूली का अधिकार भी।

3. पूर्ण निजीकरणः

निजी कंपनी को संचालन, रखरखाव और बिलिंग समेत पूरा नियंत्रण।

कर्मचारियों का आरोपः

इन विकल्पों में कर्मचारियों की नौकरी, सेवा शर्तें और उपभोक्ताओं के अधिकारों की कोई सुरक्षा नहीं है।


घटनाक्रम एक नजर में

20 मईः निजीकरण प्रस्तावों की जानकारी सार्वजनिक हुई।

21 मईः संघर्ष समिति का आह्वान, प्रदेशभर में ध्यानाकर्षण आंदोलन शुरू।

22-23 मईः लगातार तीसरे दिन तीन घंटे का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन।

23 मईः बनारस में बड़ा प्रदर्शन, तीनों विकल्पों को अस्वीकार करने की घोषणा।

आगे की योजनाः संघर्ष समिति की अगली रणनीति जल्द घोषित होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: