वाराणसी : बिजली कर्मियों ने जलाई तानाशाही आदेशों की प्रतियां, बर्खास्त हो चेयरमैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 मई 2025

वाराणसी : बिजली कर्मियों ने जलाई तानाशाही आदेशों की प्रतियां, बर्खास्त हो चेयरमैन

  • निदेशक वित्त निधि नारंग का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाया जाना घोटाले से जुड़ा मामला है, क्योंकि उन्होंने विवादित कंसल्टेंट ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट दी है

Varanasi-electricity-employee-protest
वाराणसी (सुरेश गांधी)। प्रदेश भर में विद्युत कर्मियों के आंदोलन के चौथे दिन शुक्रवार को वाराणसी में भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय पर हजारों बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर निजीकरण और बिजली दरों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस दौरान पावर कॉर्पोरेशन द्वारा जारी किए गए असंवैधानिक बर्खास्तगी आदेशों की प्रतियां भी जलाई गईं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित इस विरोध सभा में वक्ताओं ने पॉवर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल को हटाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि वह औद्योगिक अशांति का वातावरण बनाकर हड़ताल थोपने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही निदेशक वित्त निधि नारंग का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाया जाना भी निजीकरण के संभावित घोटाले से जोड़कर देखा गया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 311(2) का उल्लंघन कर कर्मचारियों की बर्खास्तगी का आदेश देना लोकतंत्र का अपमान है। वक्ताओं ने कहा कि निदेशक वित्त निधि नारंग का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाया जाना भी इस घोटाले से जुड़ा है, क्योंकि उन्होंने विवादित कंसल्टेंट ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट दी है। संघर्ष समिति के राजेंद्र सिंह, मनोज यादव, प्रमोद कुमार, ई. माया शंकर तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि बिजली कर्मी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें धमकाया जा रहा है और असंवैधानिक आदेश जारी किए जा रहे हैं। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार और प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया और सीबीआई जांच की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को धमकी देना निंदनीय है और सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करते हुए चेयरमैन को पद से हटाने और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। विरोध सभा की अध्यक्षता ई. एस.के. सिंह ने की और संचालन मीडिया सचिव एवं प्रभसारी अंकुर पांडेय ने किया। सभा को ई. सियाराम, संदीप कुमार, अनिल कुमार, संतोष वर्मा, हेमंत श्रीवास्तव, सतीश बिंद आदि ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: