- शेयर की शेफाली शाह और राहुल बोस की झलक
एक प्यारी फिल्म है ‘कुछ लव जैसा’, जिसमें शेफाली शाह और राहुल बोस थे। ये फिल्म 14 साल पहले आई थी और अपनी अलग कहानी और दिल से निभाए गए रोल की वजह से लोगों को आज भी याद है। आज सनशाइन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की 11वीं सालगिरह मनाई, उस कहानी को याद करते हुए जो आज भी लोगों के दिलों में बसती है और जिसे भुलाया नहीं जा सकता। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके लिखा, "14 साल पहले, एक बोर हो चुकी हाउसवाइफ और एक फरार अपराधी की मुलाकात हुई, जिसने हमें एक ऐसी कहानी दी जो बिल्कुल अलग थी। 'कुछ लव जैसा' ने ये बताया कि कभी-कभी अनजाने रास्ते भी सबसे प्यारी यादें लेकर आते हैं।" ❤️ #14yearsofKucchLuvJaisaa #VipulAmrutlalShah @aashin_shah @shefalishahofficial @rahulbose7 @sumeetraghvan @nituchandrasrivastava”
‘कुछ लव जैसा’ बरनाली रे शुक्ला की फिल्म है, जो दिल से जुड़ी एक कहानी है खुद को जानने और अनजाने लोगों से मिलने की। इसमें शेफाली शाह मधु के किरदार में हैं, जो घर की थकान से परेशान हैं, और राहुल बोस राघव के रोल में हैं, जो एक रहस्यमय आदमी है। उनकी ये अचानक मुलाकात एक खास और यादगार बन जाता है। विपुल अमृतलाल शाह की प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स के तहत जल्द ही कई खास फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। सबसे पहले आ रही है 'गवर्नर', जिसमें मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं और यह एक दमदार राजनीतिक ड्रामा होगी। इसके अलावा विपुल खुद डायरेक्ट कर रहे हैं 'हिसाब', जो एक सस्पेंस से भरपूर हीस्ट थ्रिलर है, जिसमें जैदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य किरदार निभा रहे हैं। दोनों फिल्में सनशाइन पिक्चर्स के साथ आशीष ए. शाह के को-प्रोडक्शन में बन रही हैं, जो विपुल शाह की कहानी कहने की काबिलियत और पैशन को दिखाती हैं। ये फिल्में दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा का अनुभव देने वाली हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें