मुंबई : विपुल शाह की सनशाइन पिक्चर्स ने ‘कुछ लव जैसा’ की 14वीं एनिवर्सरी का मनाया जश्न, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 मई 2025

मुंबई : विपुल शाह की सनशाइन पिक्चर्स ने ‘कुछ लव जैसा’ की 14वीं एनिवर्सरी का मनाया जश्न,

  • शेयर की शेफाली शाह और राहुल बोस की झलक

Vipul-shah-film
मुंबई (रजनीश के झा)। विपुल अमृतलाल शाह भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। उन्होंने जिस तरह की सोच, विज़न और मेहनत के साथ फिल्में बनाई हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है। उनके काम में सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, एक गहराई और क्वालिटी भी दिखती है, जो उन्हें भीड़ से अलग बनाती है। उनकी कुछ फिल्में तो इंडस्ट्री की क्लासिक लिस्ट में गिनी जाती हैं, जो आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं। अपनी प्रोडक्शन हाउस, सनशाइन पिक्चर्स के जरिए, विपुल अमृतलाल शाह ने हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट किया है जो दर्शकों के दिलों को छू जाएं और समाज पर असर छोड़ें। उनकी फिल्में वक्त के साथ और भी खास हो गई हैं, खासकर जनरेशन Z के बीच ये फिल्में अपनी टाइमलेस चक और जुड़ी हुई कहानियों के कारण बहुत पसंद की जाती हैं। उनके किरदार और परफॉर्मेंस इतने यादगार होते हैं कि हर उम्र के लोग उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं।


एक प्यारी फिल्म है ‘कुछ लव जैसा’, जिसमें शेफाली शाह और राहुल बोस थे। ये फिल्म 14 साल पहले आई थी और अपनी अलग कहानी और दिल से निभाए गए रोल की वजह से लोगों को आज भी याद है। आज सनशाइन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की 11वीं सालगिरह मनाई, उस कहानी को याद करते हुए जो आज भी लोगों के दिलों में बसती है और जिसे भुलाया नहीं जा सकता। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके लिखा, "14 साल पहले, एक बोर हो चुकी हाउसवाइफ और एक फरार अपराधी की मुलाकात हुई, जिसने हमें एक ऐसी कहानी दी जो बिल्कुल अलग थी। 'कुछ लव जैसा' ने ये बताया कि कभी-कभी अनजाने रास्ते भी सबसे प्यारी यादें लेकर आते हैं।" ❤️ #14yearsofKucchLuvJaisaa #VipulAmrutlalShah @aashin_shah @shefalishahofficial @rahulbose7 @sumeetraghvan @nituchandrasrivastava”


‘कुछ लव जैसा’ बरनाली रे शुक्ला की फिल्म है, जो दिल से जुड़ी एक कहानी है खुद को जानने और अनजाने लोगों से मिलने की। इसमें शेफाली शाह मधु के किरदार में हैं, जो घर की थकान से परेशान हैं, और राहुल बोस राघव के रोल में हैं, जो एक रहस्यमय आदमी है। उनकी ये अचानक मुलाकात एक खास और यादगार बन जाता है। विपुल अमृतलाल शाह की प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स के तहत जल्द ही कई खास फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। सबसे पहले आ रही है 'गवर्नर', जिसमें मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं और यह एक दमदार राजनीतिक ड्रामा होगी। इसके अलावा विपुल खुद डायरेक्ट कर रहे हैं 'हिसाब', जो एक सस्पेंस से भरपूर हीस्ट थ्रिलर है, जिसमें जैदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य किरदार निभा रहे हैं। दोनों फिल्में सनशाइन पिक्चर्स के साथ आशीष ए. शाह के को-प्रोडक्शन में बन रही हैं, जो विपुल शाह की कहानी कहने की काबिलियत और पैशन को दिखाती हैं। ये फिल्में दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा का अनुभव देने वाली हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: