सीहोर : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 30 मई 2025

सीहोर : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम

  • लम्बे समय तक तम्बाकू का सेवन करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता : काउंसलर भव्या सिंह

World-anti-tobacco-day-sehore
सीहोर। तम्बाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों को जानना आपको इसे छोड़ने के लिए प्रेरित कर सकता है। लम्बे समय तक तम्बाकू का सेवन करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है। तम्बाकू का सेवन करने से मुंह का कैंसर सहित अन्य बीमारियां होती है। इन घातक बीमारियों से बचने के लिए हमें तम्बाकू का त्याग करना पड़ेगा। यह हमारे निर्णय के ऊपर है और इस संसार में आपके मन को वश में करने के लिए आपके कठोर निर्णय जरूरी है। उक्त विचार शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित नशा मुक्ति केन्द्र के तत्वाधान में सामाजिक न्याया एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रथम दिवस काउंसलर भव्या सिंह ने कहे। काउंसलर महाराष्ट्र में चिकित्सक के पद पर अध्ययनरत है और अपने पिताश्री केन्द्र के संचालक राहुल सिंह सहित अन्य सामाजिक कार्य में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्र के प्रभारी नटवर सिंह ने बताया कि कलेक्टर सामजिक न्याय विभाग के उपसंचालक महेश यादव द्वारा केन्द्र को तम्बाकू निषेध दिवस के बारे में गतिविधियों का संचालन करने का निर्देश दिया है। इसके अंतर्गत एक सप्ताह तक मद्यपान तथा मादक पदार्थों नशीली दवाईयों, एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज, युवाओं को अवगत कराने हेतु नशा मुक्ति के लिए जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं एवं बच्चों को तम्बाकू के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, टीवी, हृदय रोग आदि से बचाव करने के लिए जागरूकता लाना है। काउंसलर भव्या ने इस मौके पर यहां पर हितग्राहियों को इसके घातक परिणामों के बारे में बताया कि तम्बाकू (निकोटीन) काफी नशीला पदार्थ है और मस्तिष्क में डोपामाइन रिवॉर्ड मार्गों के माध्यम से कार्य करता है। भले ही लोगों को पता है कि इसका उपयोग स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है, लेकिन लोगों ने कम उम्र में ही इसका सेवन करना शुरू कर दिया है। इसे एक प्रवेश द्वार वाली दवा भी माना जाता है जो अन्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के लिए रास्ता खोलती है।

कोई टिप्पणी नहीं: