- लम्बे समय तक तम्बाकू का सेवन करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता : काउंसलर भव्या सिंह
इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्र के प्रभारी नटवर सिंह ने बताया कि कलेक्टर सामजिक न्याय विभाग के उपसंचालक महेश यादव द्वारा केन्द्र को तम्बाकू निषेध दिवस के बारे में गतिविधियों का संचालन करने का निर्देश दिया है। इसके अंतर्गत एक सप्ताह तक मद्यपान तथा मादक पदार्थों नशीली दवाईयों, एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज, युवाओं को अवगत कराने हेतु नशा मुक्ति के लिए जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं एवं बच्चों को तम्बाकू के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, टीवी, हृदय रोग आदि से बचाव करने के लिए जागरूकता लाना है। काउंसलर भव्या ने इस मौके पर यहां पर हितग्राहियों को इसके घातक परिणामों के बारे में बताया कि तम्बाकू (निकोटीन) काफी नशीला पदार्थ है और मस्तिष्क में डोपामाइन रिवॉर्ड मार्गों के माध्यम से कार्य करता है। भले ही लोगों को पता है कि इसका उपयोग स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है, लेकिन लोगों ने कम उम्र में ही इसका सेवन करना शुरू कर दिया है। इसे एक प्रवेश द्वार वाली दवा भी माना जाता है जो अन्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के लिए रास्ता खोलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें