कोटा : इंटरनेशनल कांफ्रेंस आइकन यूथ के प्रतिभागी स्वयंसेवकों का कला महाविद्यालय में अभिनंदन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 मई 2025

कोटा : इंटरनेशनल कांफ्रेंस आइकन यूथ के प्रतिभागी स्वयंसेवकों का कला महाविद्यालय में अभिनंदन

  • व्यक्ति का काम ही उसकी पहचान है : प्रो.रोशन भारती

Youth-icon-kota
कोटा, (रजनीश के झा)। आज राजकीय कला महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -द के दो वरिष्ठ स्वयंसेवक राहुल मेघवाल और अजय प्रजापति का महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रोशन भारती और जिला समन्वयक, एनएसएस श्रीमती रीना मीणा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनन्दन किया गया। दोनों स्वयंसेवकों ने भारत सरकार के युवा मामलात एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से येनेपोया डीम्ड विश्वविद्यालय, मैंगलूर, कर्नाटक में दिनांक 15-16 मई, 2025 तक आयोजित *इंटरनेशनल कांफ्रेंस आइकन यूथ 2025* में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सक्रिय सहभागिता की । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो रोशन भारती ने अपने आशीर्वचन में कहा कि उक्त दोनों स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रत्येक गतिविधियों में हमेशा अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हैं। अन्य विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेते हुए सामाजिक सेवा और राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। व्यक्ति का काम ही पूजा है, उसकी पहचान है। इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती रीना मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने त्याग, समर्पण और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। इसी पहचान को साथ लेकर चलने के कारण इन दोनों स्वयंसेवकों को यह अवसर मिला है। यदि अन्य स्वयंसेवक भी इसी तरह अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हैं तो निश्चित ही उन्हें इस तरह के विभिन्न मंच मिलेंगे। साथ ही दोनों स्वयंसेवकों द्वारा नेहरू युवा केन्द्र, कोटा के युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया द्वारा भी स्वागत और अभिनन्दन किया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेहरू युवा केन्द्र, जिला प्रशासन, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों तथा आयुक्तालय, कालेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार आयोजित की जाने वाली प्रत्येक गतिविधियों में तथा समाज सेवा के कार्यों में ये दोनों स्वयंसेवक हमेशा तत्पर रहते हैं। स्वागत समारोह के कार्यक्रम का संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. समय सिंह मीना द्वारा किया गया और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कल्पना श्रृंगी द्वारा मंचासीन अतिथियों और उपस्थित स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: