सीहोर : तिरंगा लहरा कर तीन दिवसीय उर्स का किया गया समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 8 मई 2025

सीहोर : तिरंगा लहरा कर तीन दिवसीय उर्स का किया गया समापन

  • कव्वालों ने भर दिया हिन्दूस्तानियों में वतन परस्ती का जोश
  •  सरजंमी को अपना मानना होगा, देश सुरक्षित तो हम सुरक्षित हम सब पहले भारतीय है,इस मिटटी की संतान है-अखिलेश राय 

Tei-colir-urs-sehore
सीहोर। हजरत दूल्हा बादशाह बाबा दरगाह परिसर बुधवार की रात हिन्दूस्तान जिंदावाद के नारों से गूंज उठा। कव्वालों ने अपने देशभक्ति और निसवती कलामों से हिन्दूस्तानियों में वतन परस्ती का जोश भर दिया। तिरंगा लहराकर तीन दिवसीय उर्स का समापन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने हिन्दूस्तानी सरजंमी को अपना मानकर देश की रक्षा में योगदान देने सहित देश को सुरक्षित रखने और भारतीय होने पर गर्व करने के साथ हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई की एकता भाईचारे का पैगाम दिया। शहर के हजरत दूल्हा बादशाह बाबा दरगाह पर इस वर्ष 57वां उर्स कुछ अलग ही दिखाई दिया। समाजसेवी नफीस बाबा के नेतृत्व में तहसील चौराहा से हजऱतुल्लाह बादशाह बाबा दरगाह तक सूफीसंतों के द्वारा बेडबाजों के साथ चादर जुलूस निकालकर मजार पर चादर पेश कर दुआ की गई। राजधानी के कव्वाल मुकर्रम वारसी एवं कव्वाल कासम झंकार ने बुधवार रात शमां बांध दिया। सर्वधर्म हजरत दूल्हा बादशाह बाबा दरगाह कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान,महासचिव एवं राष्ट्रीय पसपांदा मुस्लिम महासंघ प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान कमेटी उपाध्यक्ष हमीद हाजी,सूफी नफीस बाबा के द्वारा उर्स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय का सांफा बांधकर स्मृति चिंह भेंटकर फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। सर्वधर्म हजऱतुल्लाह बादशाह बाबा दरगाह हिंदू मुस्लिम कमेटी के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उर्स मुबारक का आगाज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय विधायक सुदेश राय और नीलेश राय के द्वारा चादर पेश करने के बाद सोमवार 5 मई को मिलाद शरीफ  के साथ हुआउर्स के दूसरे दिन 6 मई मंगलवार की रात राजस्थान के कोटा शहर के मशहूर कव्वाल गुलाम हुसैन, अनवर सावंरी और तारिख मियां के द्वारा अपने कलाम पेश किए गए। निसवती और देश भक्ति से ओतप्रोत कव्वालियों के पहले पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के लिए दुआ की गई। उर्स में शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से हजारों लोगों ने शिरकत कर बाबा के दरबार में सजदा किया। कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान, सचिव नौशाद खान सूफी नफीस बाबा, बिलाल अहमद, भंवर लाल, हमीद हाजी, अनवर बाबा, अजहर बाबा,यामिन बिजली, अययूब, पटेल मेवाड़ा, पप्पू, मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद और दूर दूर से आए हजरात का आभार व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: