- बिहार में भूमि सुधार के लिए कटिबद्ध एकता परिषद की ओर से पिछले 25 वर्षों में किए गए प्रयासों से महामहिम को अवगत कराया
बिहार में भूमि हदबंदी कानून में संशोधन कर एक सीमा निर्धारित करने की भी मांग की गई है,इसके अलावा इस मांग पत्र में भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष डी बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिश को लागू करने, वन अधिकार कानून को लागू करने, बटाईदारी कानून को लागू करने भू-हदबंदी से जुड़े मामलों को त्वरित निष्पादन के लिए एक विशेष अदालत का गठन करने की मांग की गई है. एकता परिषद के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ साथी प्रदीप प्रियदर्शी , एकता महिला मंच की नेत्री मंजू डुंगडुंग, एकता परिषद मुजफ्फरपुर के जिला संयोजक राम लखींद्र प्रसाद,एकता परिषद गया के जिला संयोजक अनिल पासवान,एकता परिषद पटना जिला के संयोजक शिवकुमार ठाकुर शामिल रहे. राज्यपाल ने एकता परिषद के प्रतिनिधियों से गंभीरता पूर्वक उनकी बातों को सुना और इस पर तुरंत कार्रवाई करने और सरकार के संबंधित विभाग को निर्देश देने का आश्वासन दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें