- ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य को मिला व्यापारियों का जनसमर्थन, सेना के शौर्य को किया सलाम
- इस यात्रा का उद्देश्य देश की रक्षा में समर्पित सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना और आम जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना रहा : अजीत सिंह बग्गा
बग्गा ने कहा कि यह आयोजन न केवल एक यात्रा था, बल्कि यह देश के रक्षकों को समर्पित जनसमूह की ओर से प्रेम, आदर और समर्थन का प्रतीक बन गया। बग्गा ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करने के लिए वाराणसी की सड़कों पर देशभक्ति की गूंज सुनाई दी. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में वाराणसी में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. बग्गा ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की बहादुरी और भारत के आत्मगौरव का प्रतीक है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर जवाब देकर यह सिद्ध कर दिया है कि देश अब किसी भी साजिश को सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि भारत की एकता, संकल्प और शक्ति का प्रतीक है. ऑपरेशन सिंदूर उन आतंकियों को करारा जवाब है, जिन्होंने भारतवासियों पर जातीय पहचान के आधार पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा विपक्ष के हर सवाल का सशक्त जवाब है और बताती है कि भारत अपनी सेना के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा पूरा देश आज सशस्त्र बलों को सलाम करता है। उन्होंने देश के गौरव के लिए लड़ाई लड़ी और मुंहतोड़ जवाब दिया है। पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। 140 करोड़ भारतीय सशस्त्र बलों और पीएम मोदी के समर्थन में खड़े हैं। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से अजीत सिंह बग्गा : अध्यक्ष, वाराणसी व्यापार मंडल, कविंद्र जायसवाल महामंत्री, रमेश निरंकारी प्रदेश उपाध्यक्ष, सुनील चौरसिया अध्यक्ष : चौरसिया व्यापार मंडल, रामबाबू चौरसिया, राधेश्याम लोहिया, सुजीत वर्मा, अंबे सिंह, हाजी शाहिद कुरैशी, सुनील निगम, विजय चौरसिया, अंशुल, मनीष, रवि, सोनू, राजन, सुभाष, विनोद चौरसिया, सोनी खान, प्रीति, कृष्णा, बंटी, मोहित आदि पदाधिकारी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें