डीएलएड छात्र संजीव कुमार साह के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास मधुबनी में नामांकन करवाने से संबंधित आवेदन दिया। प्रखण्ड फुलपरास, ग्राम बहुअरवा ,पंचायत धनौजा वार्ड न0-08 के दरो देवी के द्वारा नल जल योजना में अनुरक्षक (नलकूप संचालक) के पद पर बहाल करने से संबंधित आवेदन दिया। प्रखण्ड बेनीपट्ठी निवासी गणेश कुमार यादव के द्वारा शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। मधुबनी जिला निवासी विजय कुमार यादव के द्वारा प्रखण्ड मधेपुर अन्तर्गत ग्राम प0 राज सुन्दर विराजीत मेे ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर मनमानी तरीके से चयन से संबंधित शिकायत किया। ग्राम परौल, वार्ड न0-05, थाना-अरेर, जिला मधुबनी के सिंहेश्वर सदाय के द्वारा महादलित बस्ती में रास्ता बनवाने से संबंधित आवेदन दिया। प्रिया गुप्ता महिला पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना लदनियाँ के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में खराब प्रदर्शन के कारण अवरूद मानदेय को विमुक्त करने से संबंधित आवेदन दिया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, राजेश कुमार एवं अपर समाहर्ता, आपदा, संतोष कुमार उपस्थित थे।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 16 मई 2025 को कुल 63 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें