सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर संध्या आरती में उमड़ा आस्था का सैलाब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 18 मई 2025

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर संध्या आरती में उमड़ा आस्था का सैलाब

Kubereshwar-dham-sehore
सीहोर। देश भर में शिवमहापुराण कथाओं से शिव भक्ति की अलख जगाने वाले प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की आगामी कथा दिल्ली में होने वाली है। जिला मुख्यालय स्थित कुबेरेश्वरधाम पर नियमित रूप से यहां पर संध्या आरती का क्रम जारी रहता है। रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं आरती में शामिल हुए। इस मौके पर रविवार की शाम को अपने प्रवचन के दौरान पंडित श्री मिश्रा ने कहाकि भगवान शिव की आराधना करने वाला भक्त कभी दुखी नहीं रहता। भगवान भोलेनाथ हर भक्त की सुनते हैं। भोले की भक्ति में शक्ति होती है। भगवान भोलेनाथ कभी भी किसी भी मनुष्य की जिंदगी का पासा पलट सकते हैं। बस भक्तों को भगवान भोलेनाथ पर विश्वास करना चाहिए और उनकी प्रतिदिन आराधना करनी चाहिए। यहां पर नियमित रूप से देश की सबसे बड़ी भोजनशाला में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी निशुल्क प्रदान की जाती है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार निशुल्क रुद्राक्ष का वितरण किया जाता है। 


कोई टिप्पणी नहीं: