पटना 10 मई (रजनीश के झा)। ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (एआइपीएफ) द्वारा आगामी 12 मई 2025 को पटना के बीआइए सभागार में एक नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में हाल ही में हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनावों में जीते हुए यूनाइटेड लेफ्ट के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि नीतीश कुमार - जेएनयूएसयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष। वे बिहार के सीमांचल क्षेत्र के अररिया जिले से आते हैं और लंबे समय से छात्र आंदोलनों में सक्रिय हैं। सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और शिक्षा के लोकतांत्रिक स्वरूप के लिए उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट रही है। मुन्तहा फातिमा -महासचिव, जेएनयूएसयू। वे पटना के सब्जीबाग मोहल्ले से हैं और छात्र राजनीति में वंचित तबकों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की मुखर आवाज रही हैं। मनीषा - उपाध्यक्ष, जेएनयूएसयू। वे दिल्ली विश्वविद्यालय से जेएनयू आईं और सामाजिक-सांस्कृतिक आंदोलनों से जुड़ी रही हैं। समारोह में भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य और जेएनयूएसयू के निवर्तमान अध्यक्ष का. धनंजय भी मौजूद रहेंगे। प्रसिद्ध वामपंथी इतिहासकार प्रो. ओपी जायसवाल इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि पालीगंज विधायक एवं जेएनयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव का. संदीप सौरभ इसका संचालन करेंगे। एआइपीएफ के बिहार राज्य संयोजक कमलेश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल छात्र नेताओं का सम्मान करना नहीं है, बल्कि यह एक व्यापक राजनीतिक और सामाजिक संदेश देने का प्रयास है कि युवा पीढ़ी देश में बढ़ते फासीवादी हमले के खिलाफ लोकतंत्र, समानता और न्याय के मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार जैसे राज्य से दो प्रमुख पदों पर प्रतिनिधित्व इस बात का प्रतीक है कि यहां की सामाजिक चेतना जीवित और सक्रिय है। समारोह में शामिल होने के लिए सभी नागरिक, छात्र, शिक्षक, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सादर आमंत्रित किया जाता है।
शनिवार, 10 मई 2025
पटना : यूनाइटेड लेफ्ट के नवनिर्वाचित जेएनयूएसयू पदाधिकारियों का नागरिक सम्मान 12 मई को
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें