मुंबई : पल्लवी जोशी को अनुपम खेर ने 'तन्वी द ग्रेट' में किया पेश, एक्टिंग स्किल को बताया बेजोड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 10 मई 2025

मुंबई : पल्लवी जोशी को अनुपम खेर ने 'तन्वी द ग्रेट' में किया पेश, एक्टिंग स्किल को बताया बेजोड़

Pallawi-joshi
मुंबई (रजनीश के झा)। पल्लवी जोशी भारतीय सिनेमा की सबसे मशहूर अदाकाराओं और फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उनके 50 साल के शानदार करियर में टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक का सफर रहा है, और धीरे-धीरे वो एक पावरफुल फिल्ममेकर बन चुकी हैं। अपने किरदारों और कहानी कहने की गहरी समझ के लिए जानी जाती हैं, पल्लवी जोशी हर भूमिका में एक अलग ही असर छोड़ देती हैं। "द कश्मीर फाइल्स" और "द वैक्सिन वॉर" से खूब नाम कमाने के बाद, पल्लवी जोशी अब अपनी अगली फिल्म "तन्वी द ग्रेट" के साथ फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली हैं। मशहूर अभिनेता-फिल्ममेकर अनुपम खेर, जो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, ने सोशल मीडिया पर पल्लवी जोशी का कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनका रोल भी बताया और फिल्म के बाकी कलाकारों के साथ उनका स्वागत किया। अनुपम खेर ने पल्लवी जोशी का किरदार पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "तन्वी द ग्रेट के एक्टर्स: मैं पल्लवी जोशी का टीवी के टाइम से बहुत बड़ा फैन रहा हूं। वो सच में टीवी की असली 'DIVA' हैं। बहुत नेचुरल और बेहतरीन तरीके से असर डालने वाली! और सिनेमा की दुनिया में उनका कदम हमारे इंडस्ट्री के लिए एक तोहफा है!....”


अनुपम खेर ने पल्लवी जोशी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि पल्लवी जोशी "सबसे सहज एक्ट्रेस" हैं जिनके साथ उन्होंने कभी काम किया। उनकी स्क्रीन पर जो प्रभाव है, वो बहुत खास है। तन्वी द ग्रेट में उनका किरदार प्यार, ममता, बलिदान और ताकत का बेहतरीन उदाहरण है। अनुपम खेर ने पल्लवी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी गर्मजोशी, शानदार अभिनय और भारतीय सेना की गहरी समझ के लिए वो हमेशा आभारी रहेंगे। उनके साथ काम करने का अनुभव सच में बहुत अच्छा और सीखने वाला रहा। इसके अलावा, पल्लवी जोशी अपनी नई फिल्म द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर के लिए तैयार हो रही हैं, जिसे विवेक रंजन अग्निहोत्री डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई ऍम बुद्धा प्रोडक्शंस प्रेजेंट करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: