- किया माता-पिता एवं जिले का नाम रोशन

सीहोर, 06 मई, आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा निःशुल्क कोचिंग क्लासेस जिला सीहोर के शिक्षकों के संपर्क में क्लास नवी मे आने वाले हितिश दुबे ने लगातार निगरानी में ईमानदारी से मेहनत की और माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घोषित परिणाम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर जिले एवं परिवार का नाम रोशन किया। उन्होंने कक्षा 12वीं बोर्ड में कला संकाय में 94.08 प्रतिशत अंक हांसिल किए हैं। आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा निःशुल्क कोचिंग क्लासेस यूपीएससी एवं एमपीपीएससी का धैय रहा है सीखो और सिखाओ। इसी मॉडल के तहत अध्ययन करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हितिश दुबे पढ़ाई के साथ-साथ शैक्षणिक कार्य भी नि:शुल्क करते रहे हैं। आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से जिला मुख्यालय सीहोर के लाइब्रेरी भवन, टाउन हॉल में संचालित नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस में सीखो और सिखाओ मॉडल आधारित नि:शुल्क कक्षाएं संचालित होती है। जिसमें विद्यार्थी स्वयं सीखते हैं और दूसरों को सिखाते हैं। इसके तहत निरंतर सीख कर विद्यार्थियों को सिखाने वाले ऐसे ही होनहार विद्यार्थी हितेश दुबे पुत्र श्री राजेश दुबे और श्रीमती संगीता दुबे ने सीहोर जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हायर सेकेंडरी की 12वीं परीक्षा में कला संकाय में 94.08 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा, शिक्षकों, बहन सलोनी और अपने माता-पिता, को दिया है। हितेश बताते हैं कि पढ़कर पढ़ाने से रिवीजन में बहुत अधिक मदद मिली। अध्ययन का यह एक बेहतरीन तरीका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें