दिल्ली : युवा पत्रकार मोहिनी सूद सोलन प्रेस क्लब की निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 मई 2025

दिल्ली : युवा पत्रकार मोहिनी सूद सोलन प्रेस क्लब की निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित

Journalist-mohini-sood
नई दिल्ली/सोलन (अशोक कुमार निर्भय )।  प्रेस क्लब सोलन के हालिया चुनावों में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिला, जब दिव्य हिमाचल की युवा पत्रकार मोहिनी सूद को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। यह निर्णय न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान का सम्मान है, बल्कि पत्रकारिता में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को भी रेखांकित करता है। इस बार के चुनाव में मनीष शारदा को तीसरी बार प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया, जबकि महासचिव पद की जिम्मेदारी कीर्ति कौशल को सौंपी गई। चुनाव प्रक्रिया क्लब के चिल्ड्रन पार्क स्थित प्रेस रूम में शांतिपूर्वक संपन्न हुई, जिसकी निगरानी वरिष्ठ पत्रकार और निर्वाचन अधिकारी अरविंद कश्यप ने की।


मोहिनी सूद वर्ष 2019 से क्लब की विभिन्न जिम्मेदारियों में सक्रिय रही हैं। वह संस्कृति कमेटी प्रमुख, प्रवक्ता और संगठन सचिव जैसे पदों पर कार्य कर चुकी हैं। प्रेस क्लब के भीतर उनके द्वारा किए गए कार्यों को सदस्यों ने सदैव सराहा है। कोषाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा कि वह इस दायित्व को पारदर्शिता और समर्पण के साथ निभाएंगी, तथा वित्तीय मामलों में ईमानदारी और दक्षता को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेस क्लब को एक ऐसा मंच बनाया जाएगा जहाँ हर सदस्य की आवाज सुनी जाए और सभी को समान अवसर प्राप्त हों। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि क्लब की गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए नई पहल की जाएगी और सदस्यों के कल्याण के लिए कार्य किया जाएगा। मोहिनी सूद ने क्लब के चीफ पैट्रन मुकेश कुमार का विशेष आभार जताया, जिनके मार्गदर्शन को उन्होंने प्रेरणास्रोत बताया। साथ ही उन्होंने अध्यक्ष मनीष शारदा को लगातार तीसरी बार चुने जाने पर बधाई दी और महासचिव बने कीर्ति कौशल के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उनका निर्विरोध चयन न केवल पद की उपलब्धि है, बल्कि यह इस बात का प्रतीक है कि सोलन की पत्रकारिता में अब युवा नेतृत्व और महिला भागीदारी को नई पहचान मिल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: