सीहोर : गुरु टेकचंद्र जी ने दिखाया समाज को उन्नति प्रगति का सद मार्ग : अरुणा राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 मई 2025

सीहोर : गुरु टेकचंद्र जी ने दिखाया समाज को उन्नति प्रगति का सद मार्ग : अरुणा राय

Aruna-rai-sehore
सीहोर। गुरु टेकचंद्र जी महाराज ने हमें उन्नति प्रगति का मार्ग दिखाया है । महाराज जी के आशीर्वाद से दर्जी  समाज के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। समाज की प्रतिभाओं को निखारने में मातृशक्ति का भी बड़ा हाथ है उक्त बात गुरु टेकचंद जी महाराज के भव्य जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची समाजसेवी श्रीमती अरुणा सुदेश राय ने महाराज जी को नमन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्री दामोदर तरुण फैंस क्लब दर्जी समाज के द्वारा महाराज जी के जन्म उत्सव पर सराहनीय चल समारोह और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें समाज की एकता दिखाई देती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित समाज जनों ने समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय का तिलक लगाकर फूल माला पहना कर स्वागत किया। श्रीमती राय ने समाज जनों को श्री श्री 1008 टेकचंद महाराज महाराज जयंती की बधाई दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: