वाराणसी : पत्रकार संघ और प्रेस क्लब चुनाव : 52 ने भरे नामांकन, एक निरस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 मई 2025

वाराणसी : पत्रकार संघ और प्रेस क्लब चुनाव : 52 ने भरे नामांकन, एक निरस्त

  • 26 को नाम वापसी, एक जून को होगा मतदान, दो जून को मतगणना

Press-club-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव 2025-27 के लिए रविवार को पराड़कर स्मृति भवन में नामांकन और जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। कुल 52 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, जिनमें से एक नामांकन पत्र अवैध घोषित किया गया। दोनों संस्थाओं के चुनाव को लेकर पत्रकारों में खासा उत्साह देखने को मिला।


संघ के सभी नामांकन वैध :

संघ के विभिन्न पदों - अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए कुल 36 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव नारायण राय की देखरेख में सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें सभी को वैध घोषित किया गया। किसी भी प्रत्याशी का नामांकन नियमों के विरुद्ध नहीं पाया गया।


प्रेस क्लब में एक नामांकन निरस्त

वहीं, वाराणसी प्रेस क्लब के विभिन्न पदों के लिए कुल 16 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जांच के दौरान 15 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए, जबकि एक प्रत्याशी का नामांकन निर्वाचन नियमावली के मानकों को पूरा न कर पाने के कारण निरस्त कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नियमों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।


26 को नाम वापसी, उसके बाद तय होगा मतदान

चुनाव प्रक्रिया के अनुसार इच्छुक प्रत्याशी 26 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। यदि पदों पर एक से अधिक प्रत्याशी मैदान में डटे रहते हैं, तो एक जून को मतदान कराया जाएगा। मतगणना दो जून को होगी।


नामांकन प्रक्रिया के दौरान रही हलचल

चुनाव प्रक्रिया को लेकर पत्रकारों में काफी उत्साह है। पराड़कर स्मृति भवन परिसर में दिनभर गहमागहमी बनी रही। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जीत को लेकर रणनीतियां बनती रहीं। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई, जिसके लिए निर्वाचन समिति को धन्यवाद दिया गया।


बोले निर्वाचन अधिकारी

निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव नारायण राय ने बताया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से कराई जा रही है। सभी पदों पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए समिति पूरी तरह तैयार है।


काशी पत्रकार संघ : 36 प्रत्याशी मैदान में

अध्यक्ष (एक पद)

1. अत्रि भारद्वाज

2. अरुण मिश्रा

3. सुरेश चन्द्र मिश्र 

4. बी. बी. यादव


उपाध्यक्ष (तीन पद)

1. राजेश यादव

2. सुनील शुक्ला

3. पुरुषोत्तम चतुर्वेदी

4. दिनेश कुमार सिंह

5. सुरेन्द्र नारायण तिवारी


महामंत्री (एक पद)

1. रामलाल श्रीवास्तव

2. जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

3. अखिलेश मिश्र


मंत्री (दो पद)

1. आलोक कुमार श्रीवास्तव

2. मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी

3. रवीन्द्र प्रकाश त्रिपाठी

4. अरुणोदय मालवीय

5. संजय गुप्ता

6. संजय मिश्र


कोषाध्यक्ष (एक पद)

1. पंकज त्रिपाठी

2. जय प्रकाश श्रीवास्तव


सदस्य, कार्यसमिति (10 पद)

1. विजय शंकर गुप्ता

2. राकेश सिंह

3. अरुण कुमार सिंह

4. एमडी जावेद

5. सुरेश गांधी

6. छवि किशोर मिश्र

7. अभिषेक सिंह

8. विनय कुमार सिंह

9. संजय गुप्ता

10. राजेश राय

11. कैलाश यादव

12. आनंद कुमार गोर्य

13. उमेश गुप्ता


वाराणसी प्रेस क्लब : 15 प्रत्याशी मैदान में

अध्यक्ष (एक पद)

1. सुशील कुमार मिश्र

2. चन्दन रूपानी


उपाध्यक्ष (एक पद)

1. राजू सिंह ’दुआ’

2. देव कुमार केशरी


मंत्री (एक पद)

1. विनय शंकर सिंह

2. मुन्ना लाल साहनी


संयुक्त मंत्री (एक पद)

1. हरिवंश श्रीवास्तव

2. अभिषेक सिंह

3. अमित शर्मा

(मुन्ना लाल साहनी का नामांकन अस्वीकृत)


कोषाध्यक्ष (एक पद)

1. संदीप गुप्ता


सदस्य, प्रबंध समिति (पांच पद)

1. मनोज कुमार राय

2. अरविन्द कुमार

3. संजय गुप्ता

4. दिनेश सिंह

5. रोशन जायसवाल

कोई टिप्पणी नहीं: