भोपाल : श्रीरामेश्वरम धाम में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव और तीर्थ यात्रा का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 27 मई 2025

भोपाल : श्रीरामेश्वरम धाम में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव और तीर्थ यात्रा का आयोजन

Bhagwat-katha-bhopal
भोपाल/हरदा, धर्म, सेवा और आध्यात्म की त्रिवेणी लेकर खेड़ापति भागवत समिति, खेड़ीपुरा हरदा इस वर्ष श्रद्धालुजनों को एक दुर्लभ आध्यात्मिक अवसर प्रदान कर रही है। समिति के तत्वावधान में आगामी 25 जून से 1 जुलाई 2025 तक पावन श्रीरामेश्वरम धाम में श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया जाएगा, जो जन-जन के कल्याण और आत्मिक जागरण हेतु समर्पित रहेगा। यह पुण्य आयोजन 23 जून को खेड़ीपुरा से तीर्थयात्रा के विधिवत प्रस्थान के साथ आरंभ होगा। श्रद्धालुजनों का समूह शुभ यात्रा के साथ रामेश्वरम पहुँचेगा, जहाँ 25 जून को एक भव्य कलश यात्रा के माध्यम से कथा का शुभारंभ किया जाएगा। पं. विद्याधर उपाध्याय महाराज (नयापुरा) की वाणी से श्रीमद्भागवत का अमृतपान प्रतिदिन होगा, जो गुजरात भवन मंदिर परिसर, रामेश्वरम के सम्मुख भव्य मंडप में संपन्न किया जाएगा। यह दिव्य अनुष्ठान 1 जुलाई को पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी वितरण के साथ सम्पन्न होगा।


खास बात यह है कि इस तीर्थ यात्रा में हरदा जिले से लगभग 100 श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जो समाज की गहरी आस्था और आयोजन के प्रति उत्साह को दर्शाता है। समिति द्वारा इस यात्रा को भक्तों के लिए पूर्णतः सुविधाजनक और सुलभ बनाया गया है। वातानुकूलित व सुरक्षित वाहन, सात्विक भोजन व प्रसाद, स्वच्छ एवं सुसज्जित यात्री निवास, तथा वृद्धजनों, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। रामनाथस्वामी मंदिर, धनुषकोडी, कोदंड रामस्वामी मंदिर, सीता कुंड जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन भी इस यात्रा का अविभाज्य हिस्सा होंगे। समिति के सक्रिय सदस्य श्री हेमंत मोराने ने बताया कि यह आयोजन समिति की तीर्थ यात्राओं की श्रृंखला का तीसरा प्रमुख आयोजन है, और इस बार का आयोजन विशेष रूप से भव्य, विस्तृत और दिव्य होगा। भगवान श्री खेड़ापति हनुमान जी की अनुकंपा से हरदा जिले के श्रद्धालु इस पावन अवसर का लाभ उठा पाएँगे। पंडित विद्याधर उपाध्याय जी ने बताया कि यह यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जीवन को भक्ति, सेवा और आत्मशुद्धि की ओर अग्रसर करने का अविस्मरणीय माध्यम है। श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि वे सपरिवार इस दिव्य आयोजन में सहभागी बनें और अपनी आस्था को साकार करें।

कोई टिप्पणी नहीं: