- स्टार महिला खिलाड़ी संस्कृति ने जड़ा अर्दशतक
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम काव्या ने 22 ओवर में 10 विकेट खोकर 124 रन बनाए थे। इसमें आदर्श मेवाड़ा ने 18 रन और बिलाल दुलारे ने 38 रन की पारी खेली। इधर टीम यामनी की ओर से गेंदबाजी करते हुए केशव, खुशी यादव, संस्कृति गुप्ता, अंश यादव ने एक-एक विकेट और अंश गावा-विरेन्द्र तात्या ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम काव्या ने पांच विकेट खोकर यह मैच 24 ओवर में छह विकेट से जीता। इसमें संस्कृति गुप्ता ने 50 रन, अंश यादव ने 26 रन, अंश गावा ने 14 रन, खुशी यादव-वंश ने 13 रन बनाए थे। इधर टीम काव्या की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य अग्रवाल, लक्की प्रजापति ने दो-दो विकेट के अलावा एक विकेट यश दुबे ने हासिल किया। मैच के अंत में मुख्य अतिथि कलेक्टर बालागुरु के और समाजसेवी अखिलेश राय ने सफल आयोजन के लिए आयोजनकर्ता आदर्श राय और विकास सस्त्या को इसी तरह अन्य प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरिज के लिए आदर्श राय को 490 रन और 10 विकेट के अलावा उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए विकास सस्त्या को 318 रन बनाए जाने पर पुरस्कार दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें