स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रतिनयुक्त डॉक्टर तथा ए0एन0एम0 एवं पुलिस उपाध्यक्ष, मुख्यालय द्वारा प्रतिनयुक्त सुरक्षा बल के विषय में भी जानकारी ली गई। बालिकओं की कुल संख्या तय सीमा के पास होना संतोषजनक था। गृहों की साफ-सफाई एवं अन्य कार्यकलाप संतोषजनक पाया गया। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का भी कार्यकलाप संतोषजनक पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा दत्तक गृह के बच्चों के नियमित चिकित्सीय जांच की समीक्षा की गई तथा रसोई गृह की सफाई को संतोषजनक बताया। निरीक्षण के क्रम में सहायक निदेशक आशीष अमन, जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) ,सिविल सर्जन, स्वास्थ्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी तथा गृह के सभी कर्मी/पदाधिकारी उपस्थित थे।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति,मधुबनी द्वारा जिला अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्थान यथा- बालिका गृह, मधुबनी एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बालिका गृह में आवासित कुल बालिकाओं की संख्या, विशेष आवश्यकता वाली बालिकाओं की संख्या एवं गृह की क्षमता इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने गृह के आधारभूत संरचना, उपलब्ध सुविधाऐं, भोजन का मेन्यू, नॉनभेज खाना इत्यादि के बारे में बच्चों से जानकारी प्राप्त की। भंडारगृह, रसोईघर, बच्चों के आवासन कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया गया। खाद्य सामग्री के डब्बे एवं चावल की गुणवत्ता की जांच भी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें