मधुबनी : जिलाधिकारी ने तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 मई 2025

मधुबनी : जिलाधिकारी ने तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक की

Madhubani-dm-meeting
मधुबनी   29 मई (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियो की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में विभागवार चल रही योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किया एवं संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।  जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी तकनीकी विभागों के अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी योजना के  क्रियान्वयन में कोई प्रशासनिक बाधा उत्पन्न होता है तो शनिवार की संध्या में आयोजित होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में उपस्थित होकर उसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि  सभी पदाधिकारी बैठक में आने से पूर्व अपने विभाग में चलने वाले सभी योजनाओं की पूरी तरह से अध्ययन कर उसके संबंध में पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में भाग लिया करें साथ ही प्रतिवेदन भेजने से पूर्व विगत माह  के प्रतिवेदन एवं वर्तमान माह के लिए भेजे जाने वाले प्रतिवेदन का मिलान कर सभी योजनाओं में अद्यतन हुई प्रगति को भी अंकित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी योजना में भूमि विवाद होने पर उसकी सूचना लिखित रूप से संबंधित अंचल अधिकारी को अनिवार्य रूप से दे ,साथ ही उसकी एक प्रति जिला विकास शाखा मधुबनी को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।   जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि  सप्ताह में कम से कम दो दिन क्षेत्र का भ्रमण करें तथा सभी पुरानी एवं नई योजनाओं की समीक्षा कर वास्तविक रूप से कराए गए कार्य के आधार पर जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया की रखरखाव वाले सड़क को निश्चित रूप से देखकर यदि उसमें निश्चित अवधि तक रखरखाव का कार्य संतोषजनक नहीं किया गया हो तो संबंधित एजेंसी को निर्देशित कर सड़क के रखरखाव का कार्य करना सुनिश्चित करें। माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाओं एवं  उसकी स्वीकृति के उपरांत  संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अब तक की कार्य प्रगति  की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि घोषणाओं से संबंधित  कार्यों में गति लाए,ताकि ससमय स्वीकृत घोषणाओं को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने कहा कि रिंग रोड सहित संबंधित योजनाओं में भू अर्जन की करवाई में तेजी लाए,इसमें  अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को कृषि फीडर से सभी इच्छुक किसानों को उनसे प्राप्त आवेदन के आलोक में ससमय  विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का  निर्देश दिया।  उन्होंने विद्युत दोष से बंद पड़े नलकुपो को अविलंब मरम्मती करवाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता  विधुत को निर्देश दिया कि जर्जर विधुत तारो को बदलने हेतु तेजी से करवाई करे,साथ ही ससमय जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का भी निर्देश दिया। ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि मेंटेनेंस पीरियड वाली क्षतिग्रसि सड़को को हरहाल में ससमय मरम्मती करवाये,अन्यथा जबाबदेही तय कर  करवाई होगी।  जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में कहा कि  योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही की जाएगी। योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करे।योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धताआदि को लेकर तकनीकी विभाग के पदाधिकारी सीओ के साथ प्रत्येक सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को आयोजित बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का जायजा लेते रहे। उन्होंने सड़को पर अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी करवाई भी करे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को सभी निर्माणाधीन योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ  ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी भवनों, पुल पुलिया और कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण आदि की भी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी योजना की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत करने से पूर्व ही भूमि विवाद आदि की जानकारी रखते हुए गैर विवादित भूमि पर ही प्राथमिकता दी जाए। एक बार प्रशासनिक स्वीकृति देने के बाद कार्य में विलंब स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। स्थानीय अभियंता क्षेत्र विस्तार को निर्देश दिया कि अपूर्ण मुख्यमंत्री क्षेत्र विस्तार योजनाओ को शीघ्र पूर्ण करे। उन्होंने महादलित विकास योजना अंतर्गत योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। कब्रिस्तान घेराबंदी  एवं मंदिर चहदीवारी योजनाओं में भी तेजी से कार्य कर पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बंद पड़े नलकुपो की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि  यांत्रिक दोष के कारण बंद पड़े नलकुपो को अविलंब ठीक करवाना सुनिश्चित करे साथ विद्युत दोष से बंद पड़े नलकूपों को विद्युत विभाग के अभियंता से समन्वय कर शीघ्र चालू करवाए। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारी को यह निर्देश दिया की मुख्य बिजली लाइन के नीचे पेड़ नहीं लगाए तथा पूर्व से लगाए गए पेड़ को शीघ्र हटाने की कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बिना संबंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए उनके विभाग से संबंधित भूमि पर पेड़ नहीं लगाए।  इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सीमा क्षेत्र विकास योजना, पंचायत सरकार भवन, ई किसान भवन, कब्रिस्तान घेराबंदी, मंदिर घेराबंदी, महादलित विकास योजना आदि की विस्तार से समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।।उक्त बैठक में   डीडीसी  दीपेश कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा हेमंत कुमार, सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: