सीहोर : सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे : नरेश मेवाडा जिला अध्यक्ष भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 14 मई 2025

सीहोर : सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे : नरेश मेवाडा जिला अध्यक्ष भाजपा

  • जिला भाजपा की कामकाजी बैठक में आगामी कार्यक्रमो की बनाई कार्य योजना

Sehore-bjp
सीहोर । मप्र भाजपा के निर्देश पर आज सीहोर जिला भाजपा की कामकाजी बैठक जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा,जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नपा सीहोर के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी संबोधित किया। जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पहलगाम हमले में शामिल रहे आतंकवादियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा देने और उनके ठिकानों को तबाह करने का जनता से किया वादा पूरा किया था उसे हमारी सेना ने पूरा किया है। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों, 11 एयरपोर्ट, 100 से ज्यादा आतंकियों, 50 सैनिकों को, और विश्व मे पाक ने अपना सम्मान खो दिया है। ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को बताने के लिए देश भर में विभिन्न समाज,संगठन,संस्थाएं सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। सम्पन्न जिला भाजपा की बैठक में प्रदेश भाजपा द्वारा दिये गये आगामी करणीय कार्य एवं कार्यक्रमो की विस्तृत रूप रेखा बनाई गई । इस अवसर पर जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,जिला मंत्री जितेंद्र गौड़,प्रिंस राठौर ने भी संबोधित कर कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी । बैठक में भूपेन्द्र सिसोदिया,भागमल मेवाडा, सीहोर नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर, ओम पटेल, सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता, जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष सहित अन्य सभी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जावर मंडल अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह ठाकुर ने एवं आभार सीहोर नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने किया

कोई टिप्पणी नहीं: