मुंबई में 26/11 हमले का आरोपी राणा तिहाड़ जेल की उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में रखा गया : सूत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 10 मई 2025

मुंबई में 26/11 हमले का आरोपी राणा तिहाड़ जेल की उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में रखा गया : सूत्र

Tahavvur-rana-in-tihar
मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को तिहाड़ जेल की उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में रखा गया है और उस पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। जेल सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने राणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। शुक्रवार शाम उसे भारी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल ले जाया गया। राणा को उसकी एनआईए हिरासत समाप्त होने से एक दिन पहले विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष पेश किया गया था। जेल सूत्रों के अनुसार, वह गेट नंबर चार से जेल में दाखिल हुआ था। डॉक्टरों ने उसकी स्वास्थ्य जांच की। चिकित्सा जांच के बाद उसे जेल नंबर दो में रखा गया, जहां उच्च जोखिम वाले कैदियों को रखा जाता है। सूत्र ने हालांकि बताया कि जेल अधिकारियों ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। सूत्र ने बताया, “उसकी कोठरी के बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं और उसकी गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी।” राणा मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने चार अप्रैल को प्रत्यर्पण के खिलाफ राणा की समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उसे भारत लाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: