प्रसेंजीत चक्रवर्ती की फिल्म “छिंदी पकड़” का पोस्टर लॉन्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 मई 2025

प्रसेंजीत चक्रवर्ती की फिल्म “छिंदी पकड़” का पोस्टर लॉन्च

  • 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बोमन ईरानी और मकरंद देशपांडे ने किया जारी

Film-poster-release
भारतीय सिनेमा के लिए एक गर्व का क्षण रहा जब अनुभवी अभिनेता बोमन ईरानी और मकरंद देशपांडे ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय पैवेलियन में फिल्मकार प्रसेंजीत चक्रवर्ती (प्रियम) की आगामी शहरी ड्रामा फिल्म “छिंदी पकड़” का आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया। इस पोस्टर का अनावरण श्रृष्टि क्रिएशन फिल्म प्रोडक्शंस द्वारा, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता के सहयोग से किया गया, जिसने अपनी बोल्ड थीम और प्रतीकात्मक डिज़ाइन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। “छिंदी पकड़” शहरी जीवन की कड़वी सच्चाइयों को उजागर करती है और नशे, अस्तित्व और मानवीय जिजीविषा जैसे विषयों को सामने लाती है। फिल्म के पोस्टर में ‘छिंदी’ शब्द में ‘I’ की जगह एक हरी बोतल का प्रयोग किया गया है, जो फिल्म के गहरे संदेश का शक्तिशाली प्रतीक है। इस अवसर पर बोमन ईरानी ने कहा, “ऐसे फिल्मकारों को देखना प्रेरणादायक है जो सीमाओं को तोड़कर अनकही कहानियों को सामने ला रहे हैं। ‘छिंदी पकड़’ एक साहसिक सिनेमाई यात्रा है और मैं इस लॉन्च का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं।”


मकरंद देशपांडे ने कहा, “पोस्टर में जो कच्चापन और यथार्थ दिखाई देता है, उसने मुझे तुरंत आकर्षित किया। इस तरह की फिल्में समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को आवाज़ देती हैं और एक शक्तिशाली दर्पण प्रस्तुत करती हैं।” निर्देशक और निर्माता प्रसेंजीत चक्रवर्ती (प्रियम) ने कहा, “‘छिंदी पकड़’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सड़कों से उठी एक आवाज़ है—एक ऐसी कहानी जिसे सुना जाना चाहिए। बोमन ईरानी और मकरंद देशपांडे जैसे दिग्गजों के साथ कान्स में इसका पोस्टर लॉन्च होना, इस फिल्म को एक वैश्विक मंच प्रदान करता है।” यह फिल्म प्रसेंजीत चक्रवर्ती द्वारा निर्मित है। संयुक्त निर्माता हैं यूनाइटेड कलर्स एंटरटेनमेंट और सुरेंद्र चौरसिया। क्रिएटिव प्रोड्यूसर है स्क्रिप्टवर्ल्ड एंटरटेनमेंट। “छिंदी पकड़” एक सशक्त सिनेमाई अनुभव बनने का वादा करती है, जो यथार्थ, जिजीविषा और सच्चाई से गहराई से जुड़ी है। ट्रेलर और रिलीज़ डेट की घोषणा जल्द ही…

कोई टिप्पणी नहीं: