बेंगलुरु : कर्नाटक में कोविड के ताजा मामलों से अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 मई 2025

बेंगलुरु : कर्नाटक में कोविड के ताजा मामलों से अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह

  • डरने की जरूरत नहीं पर लापरवाही नहीं करें

Covid-bangluru
बेंगलुरु, 24 मई (विजय सिंह)। करीब ढाई साल पहले गायब हो चुके कोरोनावायरस  के मामले फिर से कर्नाटक में सामने आने लगे हैं. कोरोना के ताजा मामलों की संख्या राज्य में 30 तक पहुंच चुकी है, जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने   अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, सैनिटाइज करने और भौतिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग की कहना है कि फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अभी ये ही सतर्क रहना बहुत जरुरी है. बेंगलुरु स्थित के. सी. जनरल अस्पताल के विशेषज्ञ डा. मोहन कहते हैं कि सार्वजनिक व भीड़ वाली स्थानों पर चेहरे पर मास्क पहनना सुरक्षा के दृष्टिकोण से श्रेयस्कर होगा क्योंकि कोविड -19 के मामले फिर से उभरने की कोशिश में  हैं। इन दिनों, बेंगलुरु के बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशनों और बेंगलुरु हवाई अड्डे पर लोगों को चेहरे पर मास्क पहने देखा जा सकता है।


डा. मोहन मानते हैं कि रोकथाम, इलाज से बेहतर है.  इसलिए सावधानी बरतने की जरुरत है. पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि सिंगापुर व  हांगकांग में कोरोनावायरस के लक्षण पाया जाना सभी जगह चिंता का कारण बन रहा है और अब यह धीरे -धीरे कर्नाटक में फैलने की कोशिश कर रहा है,इसलिए तुरंत प्रभाव से सावधानी बरतनी जरूरी है। इस वर्ष  जनवरी में कोरोनवायरस संक्रमण के तीन मामलों का पता चला था। फरवरी में केवल 1 मामला का सामने आया था. वहीं मार्च और अप्रैल में तीन-तीन मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन मई महीना के समाप्त होने के पहले ही 33 मामलों का पता चला है। होसकोट में, एक नौ महीने के बच्चे में कोरोनवायरस के सकारात्मक लक्षण पाए गए हैं,जिसका ईलाज जारी है. फिलहाल 16 मामले सक्रिय बताए जा रहे  हैं. कर्नाटक  सरकार द्वारा पूरे राज्य भर के अस्पतालों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और कोरोना के किसी भी मामले के प्रकाश में आने पर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था करें.

कोई टिप्पणी नहीं: