मधुबनी (रजनीश के झा)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को शहर के निधि चौक स्थित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अवतार का शुभारंभ सह उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि शहर और जिले का सौभाग्य है कि आधुनिक चिकित्सा सुविधा जो राजधानी और बड़े-बड़े शहरों में उपलब्ध है, वह सुविधा भी मधुबनी वासियों के लिए अवतार हॉस्पिटल ने उपलब्ध कराई है। मधुबनी के लिए यह हॉस्पिटल वरदान साबित होगा। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अब लोगों को बड़े शहरों की ओर कूच नहीं करना पड़ेगा। इस हास्पिटल के खुलने से मधुबनी के लोगों को रोजगार प्राप्त होगें। अवतार हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अजीत सिंह ने बताया कि अवतार हास्पिटल मल्टी स्पेशलिटी है। जिसमें कुशल चिकित्सकों की टीम के साथ जिला के लोगों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी। अस्पताल का उद्देश्य क्षेत्रवासियों की सेवा करना है। डा.अजीत सिंह ने बताया कि उनका सपना क्षेत्रवासियों की सेवा करना है। कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इसी समस्या को हल करने के उद्देश्य से मधुबनी में यह मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किया गया है। अस्पताल में महिला एवं शिशु चिकित्सा के साथ-साथ सामान्य चिकित्सा, सर्जरी और अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हॉस्पिटल के अंदर कई अत्याधुनिक उपकरण के साथ लगभग संसाधन को लगा दिया गया है। यहां पर मॉडलर ओटी बनाए गये है इसके अलावा मरीजों की जांच के लिए एमआरआइ, एक्सरे व सीटी स्कैन आदि मशीनें भी लगाई गयी है। अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध है। उदघाटन के माैके पर सांसद अशोक यादव, विधायक रामप्रीत पासवान, बिनोद नारायण झा, पूर्व एमएलसी प्रो.बिनोद कुमार सिंह, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, अरूण शंकर प्रसाद, मीना कुमारी, मुरारी मोहन झा, विरेंद्र कुमार, एमएलसी घनश्याम ठाकुर , मेयर अरूण राय , आईजीएमएस के पूर्व निदेशक डा.दिलीप कुमार यादव , पूर्व सांसद हुक्मदेव नारायण यादव, डा.प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे। मंच संचालन प्रो.महेंद्र लाल कर्ण ने किया,धन्यवाद ज्ञापन डॉ सिंह के बड़े भाई श्री उमा शंकर सिंह जी ने किए ।
रविवार, 25 मई 2025
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अवतार का शुभारंभ
मधुबनी : गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अवतार का शुभारंभ
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें