मुंबई : भारतीय पल्प फिक्शन के जनक वेद प्रकाश शर्मा की मशहूर थ्रिलर्स बड़े पर्दे पर फिर से वापसी के लिए तैयार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 11 मई 2025

मुंबई : भारतीय पल्प फिक्शन के जनक वेद प्रकाश शर्मा की मशहूर थ्रिलर्स बड़े पर्दे पर फिर से वापसी के लिए तैयार

Ved-prakash-sharma
मुंबई (अनिल बेदाग) : एक ऐतिहासिक सहयोग में ऑलमाइटी मोशन पिक्चर ने भारतीय पल्प फिक्शन के जनक कहे जाने वाले दिग्गज लेखक वेद प्रकाश शर्मा के आठ ब्लॉकबस्टर उपन्यासों के ऑडियो-विजुअल अधिकार हासिल कर लिए हैं। कई पीढ़ियों तक पाठकों की संख्या और करोड़ों प्रतियों की बिक्री के प्रकाशन रिकॉर्ड के साथ, शर्मा की कहानियों ने रोमांच, ड्रामा और सामूहिक अपील के अपने अनूठे मिश्रण से लाखों लोगों को आकर्षित किया है। हासिल की गई किताबों में सुपरस्टार, पेंट्रा, दहेज में रिवॉल्वर, जादू भरा जाल और कल्ट ट्रिलॉजी- कातिल हो तो ऐसा, शाकाहारी खंजर, मदारी- के साथ-साथ नसीब मेरा दुश्मन शामिल हैं। अपनी मनोरंजक कहानियों और अविस्मरणीय किरदारों के लिए मशहूर ये किताबें अब सिनेमाई रूपांतरणों के ज़रिए स्क्रीन पर नई ज़िंदगी पाने के लिए तैयार हैं।


“यह सिर्फ़ एक अधिग्रहण नहीं है- यह एक श्रद्धांजलि है। वेद प्रकाश शर्मा जी भारत के अब तक के सबसे प्रतिष्ठित कहानीकारों में से एक हैं। उनकी कहानियों ने हमारे देश में लोकप्रिय साहित्य को आकार दिया है। उन्हें स्क्रीन पर लाना एक सपना और एक गहरी ज़िम्मेदारी दोनों है। हम इस विरासत को हमें सौंपने के लिए शगुन शर्मा और मधु शर्मा जी के आभारी हैं,” ऑलमाइटी मोशन पिक्चर की संस्थापक प्रभलीन संधू ने कहा। “यह हमारे परिवार और मेरे पिता के काम के प्रशंसकों के लिए एक भावनात्मक क्षण है। उनकी कहानियों को सिनेमा के ज़रिए नया रूप पाते देखना उनकी विरासत का जश्न मनाने जैसा है। ऑलमाइटी मोशन पिक्चर के साथ मिलकर काम करना सुनिश्चित करता है कि इन रूपांतरणों को रचनात्मकता और देखभाल के साथ संभाला जाएगा,” तुलसी पेपर बुक्स की सह-संस्थापक शगुन शर्मा ने कहा। इस महत्वाकांक्षी स्लेट के साथ, ऑलमाइटी मोशन पिक्चर का लक्ष्य शर्मा की कालजयी कहानियों को नई पीढ़ी के सामने फिर से पेश करना है - भारत के पल्प युग की यादों को आधुनिक कहानी कहने की शक्ति से जोड़ना। अब स्क्रीन पर दमदार एक्शन, स्तरित ड्रामा और भारतीय लोकप्रिय कथा साहित्य के स्वर्ण युग से पैदा हुए चिरस्थायी किरदारों को दिखाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: