मुंबई : बैंक ऑफ इंडिया के तिमाही परिणामों की घोषणा, शुद्ध लाभ में 82% की वृद्धि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 11 मई 2025

मुंबई : बैंक ऑफ इंडिया के तिमाही परिणामों की घोषणा, शुद्ध लाभ में 82% की वृद्धि

Bank-of-india-profit
मुंबई (अनिल बेदाग) : बैंक ऑफ इंडिया ने क्यू4एफव्हाई 25 और एफव्हाई 24-25 तिमाही के लिए अपने परिणामों की घोषणा की। एफव्हाई 25 के लिए शुद्ध लाभ ₹9,219 करोड़ रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 46% की वृद्धि दर्शाता है। क्यू4 एफव्हाई25 के लिए शुद्ध लाभ में 82% की वृद्धि हुई और यह ₹2,626 करोड़ रहा, एफव्हाई25 के लिए आरओए और आरओई क्रमशः 0.90% और 15.27% रहा। बैंक ने एफव्हाई25 के लिए शुद्ध ब्याज आय  में 6% की वृद्धि दर्ज की और एफव्हाई25 के लिए वैश्विक और घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन क्रमशः 2.82% और 3.10% रहा। क्यू 4एफव्हाई25 के लिए वैश्विक और घरेलू एनआईएम क्रमशः 2.61% और 2.91% रहा। बैंक के वैश्विक अग्रिमों में 13.74% की वृद्धि हुई, जबकि घरेलू अग्रिमों में 14.45% की वृद्धि हुई। खुदरा अग्रिमों में 19.93% की वृद्धि हुई, एमएसएमई अग्रिमों में 18.39% की वृद्धि हुई, इसके बाद कृषि अग्रिमों में 16.30% की वृद्धि हुई और कॉर्पोरेट अग्रिमों में 9.59% की वृद्धि हुई। जमाओं में 10.65% की वृद्धि हुई, जबकि घरेलू जमाओं में 11.21% की वृद्धि हुई। सीएएसए जमा में 3.86% की वृद्धि हुई और 31 मार्च, 2025 तक सीएएसए अनुपात 40.28% रहा।


 संपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, शुद्ध एनपीए अनुपात 0.82% रहा, जो 40 बीपीएस सालाना आधार पर सुधरा और पीसीआर में 180 बीपीएस सालाना आधार पर सुधार हुआ और यह 92.39% रहा। वित्त वर्ष 2025 के लिए ऋण लागत में 2 बीपीएस की वृद्धि हुई है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 0.76% है। पूंजी पर्याप्तता। वित्त वर्ष 2025 के अंत तक पूंजी पर्याप्तता अनुपात 17.77% रहा। आज की तिथि तक, मोबाइल बैंकिंग ऐप "बीओआई मोबाइल ओमनी नियो बैंक" में 440 से अधिक सेवाएँ उपलब्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: