सीहोर : अदभुत भव्य मंदिर सेमरादांगी में बनकर तैयार, प्रभू श्रीलक्ष्मी नारायण के होंगे दर्शन : राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 मई 2025

सीहोर : अदभुत भव्य मंदिर सेमरादांगी में बनकर तैयार, प्रभू श्रीलक्ष्मी नारायण के होंगे दर्शन : राय

  • ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुुए मृतक फौजियों की आत्मशांति के लिए विधायक राय ने दी आहुूतियां

Lakahmi-narayan-mandir-sehore
सीहोर। प्रमुख यजमानों के साथ विधायक सुदेश राय ने सोमवार को यज्ञकुंडों में पहलगाम आतंकवादी हमले और आतंकवादियों के खिलाफ सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुुए भारतीय सेना के जवानों और आम नागरिकों की आत्मशांति के लिए आहुूतियां दी। सेमरादांगी में आयोजित 21 कुंडीय महायज्ञ,लक्ष्मीनारायण प्राण-प्रतिष्ठा श्रीराम कथा महोत्सव में विधायक सुदेश राय द्वारा सम्मिलित होकर व्यासपीठ और ग्राम कल्याण की कामना के साथ समस्त देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना की गई। कथा वाचकों का मंच पर सम्मान कर विधायक सुदेश राय ने उपस्थित श्रद्धालुओं ग्रामवासियों को संबोधित किया।


महायज्ञ,लक्ष्मीनारायण प्राण-प्रतिष्ठा श्रीराम कथा महोत्सव आयोजन समिति की प्रशंसा एवं कथा पंडाल में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं का अभिवादन एवं मातृशक्ति को नमन करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि आयोजन समिति ने सेमरादांगी में प्रदेशस्तरीय भव्य दर्शनीय मनमोहक कलात्मक मंदिर का निर्माण किया है। मंदिर के निर्माण और इस नो दिवसीय आयोजन में ग्राम के हर वर्ग ने सहयोग किया है। भव्य अदभुत मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठातिथ भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के प्रतिदिन प्रकट्ीय दर्शन श्रद्धालुओं को होंगे। विभिन्न माध्यमों से मंदिरश्री की ख्याति प्रदेश भर में फैलाने का प्रयास हमसब मिलकर करेंगे। विधायक सुदेश राय ने कहा की में कोई नेता नहीं हुं आपका बेटा हुं आपका सेवक हूं आपकी सेवा ही मेरा परम कत्र्तव्य है ग्राम विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। आयोजन समिति सदस्यों जनप्रतिनिधियों ग्रामवासियों के द्वारा विधायक सुदेश राय का माला पहनाकर स्वागत किया गया। समापन कार्यक्रम में सेमरादांगी सहित आस पास के हजारों ग्रामीणजनों ने भंडरा प्रसादी ग्रहण की और महायज्ञ का पुण्य लाभ प्राप्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: