- ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुुए मृतक फौजियों की आत्मशांति के लिए विधायक राय ने दी आहुूतियां
महायज्ञ,लक्ष्मीनारायण प्राण-प्रतिष्ठा श्रीराम कथा महोत्सव आयोजन समिति की प्रशंसा एवं कथा पंडाल में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं का अभिवादन एवं मातृशक्ति को नमन करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि आयोजन समिति ने सेमरादांगी में प्रदेशस्तरीय भव्य दर्शनीय मनमोहक कलात्मक मंदिर का निर्माण किया है। मंदिर के निर्माण और इस नो दिवसीय आयोजन में ग्राम के हर वर्ग ने सहयोग किया है। भव्य अदभुत मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठातिथ भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के प्रतिदिन प्रकट्ीय दर्शन श्रद्धालुओं को होंगे। विभिन्न माध्यमों से मंदिरश्री की ख्याति प्रदेश भर में फैलाने का प्रयास हमसब मिलकर करेंगे। विधायक सुदेश राय ने कहा की में कोई नेता नहीं हुं आपका बेटा हुं आपका सेवक हूं आपकी सेवा ही मेरा परम कत्र्तव्य है ग्राम विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। आयोजन समिति सदस्यों जनप्रतिनिधियों ग्रामवासियों के द्वारा विधायक सुदेश राय का माला पहनाकर स्वागत किया गया। समापन कार्यक्रम में सेमरादांगी सहित आस पास के हजारों ग्रामीणजनों ने भंडरा प्रसादी ग्रहण की और महायज्ञ का पुण्य लाभ प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें