जम्मू, सांबा और पठानकोट में शुक्रवार की रात पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और भारतीय सेना इनका मुकाबला कर रही है। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये ड्रोन ऐसे समय देखे गए हैं जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना की ओर से ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिशों को नाकाम कर दिया था। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जम्मू, सांबा और पठानकोट में ड्रोन देखे गए हैं। उनसे निपटने की कोशिश की जा रही है।’’ पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात को मिसाइल और ड्रोन के जरिए अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने की कोशिश की थी। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि भारत ने 15 भारतीय शहरों पर हमले की पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम करने के लिए बराक-8 मिसाइल, एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों, आकाश सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल और स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन रोधी उपकरणों को तैनात किया था। सूत्रों ने बताया कि इनमें से प्रत्येक मिसाइल को रोक दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया तथा कोई भी अपने निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
शनिवार, 10 मई 2025
जम्मू और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए : सैन्य अधिकारी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें