सीहोर : जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में मनाया परिवार दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 17 मई 2025

सीहोर : जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में मनाया परिवार दिवस

Faimily-day-sehore
सीहोर। जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम में पहुंचकर महिलाओं ने फल आदि का वितरण किया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष श्रीमती रजनी बाहेती ने बताया कि आगामी दिनों में माहेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस आने वाला है, इसकी तैयारियां की जा रही है। वही अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के मौके पर वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


माहेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस समीप आ रहा है एवं अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष में वृद्धो की मुस्कान और उनके साथ बिताए गए पल हमें जीवन की सच्चाई और अनुभव की गहराई सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सलाह एक से मांगो हजार से मिलती है और सहयोग हजार से मांगो तब कहीं एक से मिलता है इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुए आज हम जिला माहेश्वरी महिला संगठन की सभी बहनें वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों से मिलकर बहुत ही भावुक क्षणों से रूबरू हुए। सहयोग हजार से मांगो तब कहीं एक से मिलता है इन पंक्तियों को संगठन की बहनों ने गलत साबित कर दिया वहां जाकर सभी बहनों के हाथ सहयोग के लिए एक साथ उठ गए, वृद्ध जनों की सेवा में सभी तरह के फल,बिस्कुट,सेव, धानी के पैकेट, रेडीमेड नमकीन पैकेट, पेय पदार्थ इक_ा हो गए, वृद्ध आश्रम के सभी सदस्यों को सभी के द्वारा सामान वितरित करके उनके साथ 2 घंटे का समय बिताया। उनकी बहुत सी बातें सांझा करके उनके सुख-दुख के सहभागी बने, एवं उनसे भरपूर आशीर्वाद प्राप्त किया, उनके विचार से वह सब एक परिवार की तरह रहते हैं और बहुत खुश हैं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतिभा झवर, भोपाल संभाग संयुक्त सचिव.  सत्यभामा मंत्री, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती अहिल्या की शारडा कांताजी गट्टानी  सरोज  झवर राधा सोडाणी जिलाध्यक्ष रजनी बाहेती, मंजू मुंद्रा  गीता सोडाणी संगीता राठी आभा मंत्री एवं स्थानीय सचिव हर्षा हुरकट शशि झवर उपस्थित रहे सभी ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। समाज के वर्तमान अध्यक्ष  योगेश जी राठी का जन्मदिन वृद्ध जनों के बीच बहुत ही उत्साह से मनाया बाद में वृद्ध आश्रम के सदस्यों के साथ भजन संध्या में शामिल हुए सभी सदस्यों के चेहरे की मुस्कान एवं खुशी देखते ही बन रही थी वृद्धो की कहानियां और उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिला अंत में जिला अध्यक्ष रजनी बाहेती ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: