- 31 मई तक प्रखंड स्तरीय समन्यव समिति एवं जुलाई तक बूथ स्तरीय समन्यव समिति बनाने का लिया फेसला

मधुबनी, 18 मई (रजनीश के झा)। जिला कांग्रेस कार्यालय में इंडिया गठबंधन के जिला समन्वय समिति के सदस्य सहित जिला के 21 प्रखंडों के अध्यक्ष /सचिव की संयुक्त बैठक जिला संयोजक बीर बहादुर राय की अध्यक्षता में हूई.बैठक में जिला के सभी प्रखंडों में 31 मई तक में प्रखंड समन्यव समिति एवं जुलाई तक में सभी बूथों पर इंडिया गठबंधन की समन्यव समिति बना लेने की योजना तैयार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन दल के सभी वक्ताओं ने जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर पंचायत से लेकर जिला स्तर तक संघर्ष और आंदोलन के माध्यम से वर्तमान सरकार को बेनकाब कर बिहार के गद्दी से नीतीश भाजपा की सरकार को उतार देने की आवश्यकता पर जोर दिया ।बदलो बिहार अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा व नीतिश की सरकार को बदलना होगा. बैठक को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल, माले जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, सीपीआई के जिला सचिव मिथिलेश झा,सीपीएम के जिला सचिव मनोज यादव, वीआईपी के जिला अध्यक्ष बिष्णु देव चौधरी के अलावा राज कुमार यादव, राजेंद्र यादव, मनोज कुमार मिश्र,दीलिप झा,मयंक कुमार यादव, राम नारायण यादव, संजय सहनी, श्याम पंडित वगैरह ने संबोधित किया. बैठक में सैकड़ों की संख्या में राजद, कांग्रेस, माले, सीपीआई, सीपीएम व वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें