- बाल विवाह के दुष्परिणामों के साथ साथ विधिक जानकारी भी प्रदान किया गया।

मधुबनी/खुटौना (रजनीश के झा)। जिले के खुटौना प्रखंड अंतर्गत ग्राम मिथिला दीप (पश्चिम टोला) में तीन नाबालिक बच्चियों के विवाह की सूचना महिला एवं बाल विकास निगम को प्राप्त हुई। इस गंभीर विषय को ध्यान में रखते हुए, निगम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर C3 एवं जीविका के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय महिलाएं, पुरुष, तथा स्वयं वे तीनों बच्चियों के साथ अन्य किशोरी लड़कियों ने भी भाग लिया । कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति समाज को जागरूक करना एवं विधिक जानकारी प्रदान करना था। जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, मधुबनी द्वारा उपस्थित लोगों को बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई, साथ ही निगम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं – जैसे Osc, DHEW, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि, अन्य योजना जैसे कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना, तथा बाल विवाह रोकथाम से संबंधित अन्य सहायता कार्यक्रमों – की विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई। यह प्रयास ग्राम स्तर पर बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को रोकने की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रभावी कदम रहा, जिसमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखने को मिला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें